लखनऊ: उत्तर प्रदेश के किसानों को उनके कृषि उत्पादों का अधिकतम लाभ दिलाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के अन्तर्गत किसान घर बैठे 12633 पर बी0एस0एन0एल0 के फोन/मोबाइल से काल करके अथवा एस0एम0एस0 के माध्यम से विभिन्न मण्डियों के जिन्सों का विक्रय मूल्य जान सकते हैं।
राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में व्यवसायों के बदलते स्वरूप को देखकर कृषक अपनी कृषि उपज के अधिकतम मूल्य की जानकारी करके, किसी भी मण्डी समिति में बिक्री कर सकता है एवं उससे लाभ प्राप्त कर सकता है।
किसानों को मोबाइल/फोन या एस0एम0एस0 पर मण्डी भाव उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य किसानों को लाभ पहंुचाना एवं उन्हें विक्रय के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराना है।