11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कृषि उत्पादन आयुक्त ने छात्रों को पुरस्कृत किया

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: आई0सी0सी0एम0आर0टी0 द्वारा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘परवाज-दि विंग्स राइज हाई का संस्थान कैम्पस में आयोजित किया गया जिसमें लखनऊ स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, बी-स्कूल्स एवं विश्वविद्यालय के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 34 शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद संबंधी प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियेागिताओं में भाग लिया।

आज पुरस्कार वितरण समारोह संस्थान के आडीटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें श्री वी0एन0गर्ग, कृषि उत्पादन आयुक्त मुख्य अतिथि थे। श्री शैलेष कृष्ण प्रमुख सचिव (सहकारिता) कार्यक्रम में ‘‘विशिष्ट अतिथि’’ के रूप में भाग लिया।
आई0सी0सी0एम0आर0टी0 के निदेशक श्री राम जतन यादव ने विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान प्रतिवर्ष इस समारोह को इस उद्देश्य से आयोजित करता है ताकि उन्हें इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से सीखने तथा प्रबन्धकीय व नेतृत्व क्षमता की योग्यता को दिखाने का अवसर प्राप्त हो जो कि उनके भावी जीवन को सफल बनाने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि आई0सी0सी0एम0आर0टी0 के छात्रों ने सर्वाधिक प्रतियोगिताओं यथा शैक्षणिक वर्ग में एचआर, फायनेंस, मार्केटिंग गेम्स व लोगो लाॅजी, सांस्कृतिक वर्ग में सोलो एण्ड ग्रुप डान्स, स्ट्रीट डांस, स्ट्रीट प्ले, आर0 जे0 हंट, फोटोग्राफी एवं रंगोली तथा खेलकूद वर्ग में बैडमिंटन (बाॅयज सिंगल, बाॅयज एण्ड गल्र्स डबल्स), चेस (गल्र्स), टग-आॅफ-वार (बाॅयज एण्ड गल्र्स), खो-खो (बाॅयज एण्ड गल्र्स) अपना दबदबा बनाये रखा एवं गोल्ड मेडल्स जीते।
लुम्बा के छात्रों ने बिजनेस क्विज, डिबेट, लैन गेमिंग (काउंटर स्ट्राइक), कोलाॅज व स्क्रैप आर्ट प्रतियोगिताएं जीती। शेरवुड कालेज में कैरम (गल्र्स सिंगिल) एवं अंताक्षरी, डाॅ0 बी0आर0 अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने फेस पेंटिंग, लखनऊ विश्वविद्यालय (लाॅ विभाग) ने सोलो सिंगिंग, आई0ई0टी0 ने बैडमिंटन गल्र्स सिंगल, चेस (ब्वायज), लैन गेमिंग (एन0एफ0एस0) तथा रामेश्वरम कालेज ने कैरम (ब्वायज डबल्स) क्रियेटिव राइटिंग में गोल्ड मेडल जीता।
चैम्पियंस ट्राॅफी आई0सी0सी0एम0आर0टी0 को प्रदान की गई तथा सभी विजेताओं को मेडल्स व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
उक्त प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त एकेडिमिक एक्सीलेंस एवार्ड एम0बी0ए0 कार्यक्रम (2012-14 बैच) के टाॅपर्स संस्थान की सुश्री स्नेहा वाधवानी, प्रज्ञा सिन्हा एवं कुमारी को दिये गये। सर्वश्रेष्ठ समर ट्रेनिंग रिपोर्ट के लिए संस्थान की सुश्री स्तुति चतुर्वेदी, स्वेक्षा श्रीवास्तव एवं पल्लवी वाष्र्णेय तथा हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज के लिये संस्थान के श्री सलिल, सुश्री स्तुति एवं स्वेक्षा को एवार्ड दिये गये।
श्री वी0एन0 गर्ग ने संस्थान को इस मेगा इवेंट के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को प्रतिभा प्रदर्शन, कौशलवर्धन तथा नेतृत्व गुणों को विकसित करने के अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिता को जीतने से एक विशिष्ट प्रसन्नता व संतोष प्राप्त होता है तथा आत्म विश्वास बढ़ता है एवं एक समूह में काम करने की योग्यता विकसित होती है जो कि भावी जीवन में सफलता का मूल मंत्र है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री शैलेष कृष्ण, प्रमुख सचिव (सहकारिता) ने कहा कि प्रतियोगिता में जीतने से आत्मविश्वास बढ़ता है तथा व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास होता है। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनसे अपेक्षा की कि वे निरंतर अपना नाॅलेज-बेस बढ़ाते एवं अद्यतन करते रहें, व्यक्तित्व को निखारते रहें तथा कौशल वृद्धि करते रहें जो कि जीवन में सफलता के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है।
संस्थान के प्राचार्य प्रो0 अजय प्रकाश ने प्रतिभागी छात्रों, गणमान्य अतिथियों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोग हेतु बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमुख प्रायोजकों-रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कार्पोरेशन, स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, इलाहाबाद बैंक, नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी, आई0डी0बी0आई0 फेडरल इत्यादि संस्थाओं का विशेष आभार व्यक्त किया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More