देहरादून: न्यू कैन्ट रोड़ स्थित आवास में मुख्यमंत्री हरीश रावत महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाकर अर्चना की। उन्होंने आयोजकों को कार्यक्रम के आयोजन के लिये बधाई दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं व कमजोर वर्गों के लिये कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं का आहवान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं और छोटे बच्चों के लिये चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के लिये आप सबको हर सम्भव प्रयास करने होंगे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सरकार ने अपने प्रयासों से पिछले दो सालों में पेंशन प्राप्त करने वालों की संख्या 1 लाख 84 हजार से बढ़ाकर 7 लाख तक पहुंचा दी है। महिला सशक्तिकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा अक्टूबर माह तक महिला स्वयं सहायता समूहों के खाते में रू0 5-5 हजार जमा कर दिये जाएंगे। इसके साथ ही रू0 20 हजार उनको किसी काम को शुरू करने के लिये दिये जाएंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव अनुपमा रावत व कमलेश रमन, मधु सेमवाल व सांई बानो सहित कांग्रेस की बहुत से कार्यकर्ता मौजूद थे।