लखनऊः प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा एवं रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा के मध्य आज नई दिल्ली स्थित दूरसंचार भवन में कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
श्री राणा ने क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को गंभीरता से लेते हुए शामली से कटरा (जम्मू), शामली से लखनऊ एवं मुजफ्फरनगर-मेरठ से लखनऊ के लिए नई ट्रेनें चलाये जाने के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत से स्थानों पर रेलवे अण्डर-पासों मंे जल भराव के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना कर पड़ रहा है, उसमें भी अतिशीघ्र अधूरे निर्माण को पूरा कराने एवं जल भराव की समस्या का समाधान कराने के विषय में अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त श्री राणा ने थानाभवन टाउन, उस्मानपुर एवं भारसी सहित कई अन्य स्थानों पर जनता की मांग को देखते हुए रेलवे हाल्ट व कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टापेज सहित अनेक विषयों चर्चा की, जिस पर रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा द्वारा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।