कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले जा रहे मैच में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 142 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। राजस्थान की टीम बटलर और त्रिपाठी की शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और 19 ओवर में 142 रनों पर ही ढेर हो गई। केकेआर की ओर से कुलदीप ने 4 और रसेल और कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि नारायण और मावी ने भी 1-1 बल्लेबाज को पेवेलियन भेजा।
इससे पहले टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान राॅयल्स ने ओपनर जोड़ी जोस बटलर आैर राहुल त्रिपाठी ने विस्फोटक शुरूआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में ताबड़तोड़ 63 रन जोड़े। कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहली सफलता राहुल त्रिपाठी के रूप में मिली। त्रिपाठी 15 बॉल में 27 रन बनाकर आउट हुए।
त्रिपाठी आंध्रे रसेल की गेंद पर 15 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान अजिंक्या रहाणे तीसरे नंबर पर आए पर वो आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर 11 रन बनातक आउट हो गए। उन्हें कुलदीप यादव ने बोल्ड किया। रहाणे को आउट करने के बाद कुलदीप ने दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर खतरनाक साबित हो रहे बटलर का शिकार कर कोलकाता की वापसी करवाई।
बटलर 39 रन बनाकर आउट हुए थे जिसके बाद संजू सैमसन 11 रन बनाकर नारायण का शिकार बने। इसके बाद कुलदीप ने फिर अपने ओवर में स्टुअर्ट बिनी को भी केवल 1 रन पर ही चलता कर दिया। बेन स्टोक्स भी केवल 11 रन ही बना सके। जबकि उनादकट ने 26 और ईश सोढ़ी ने 1 रन बनाया।