लखनऊ: राज्य सरकार ने कुम्भ मेला-2019 के लिए मेला प्रशासन इलाहाबाद द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 469.23 लाख रुपये की धनराशि द्वितीय किश्त के रुप में स्वीकृत किया है।
प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी शासनादेश में बताया गया है कि कुम्भ मेला-2019 के लिए मेला प्रशासन इलाहाबाद द्वारा कराए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों की कुल लागत 530 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रुप में 280 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई थी। इस धनराशि में से वित्तीय वर्ष 2017-18 में 219.232 लाख रुपये की उपयोग न होने के कारण 31 मार्च, 2018 को यह धनराशि समर्पित कर दी गई थी। इसी के क्रम में दूसरी किश्त के रुप में 469.23 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की जा रही है।
मेलाधिकारी कुम्भ मेला, इलाहाबाद को पे्रषित शासनादेश में कहा गया है कि इस धनराशि से निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी आडिट/निरीक्षण एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, वेबसाइट का विकास, सोशल मीडिया सेल एवं विभिन्न आईटी सर्विसेज की व्यवस्था तथा दो मोटर बोट की खरीद (वीवीआईपी एवं मानव सुरक्षा हेतु) की जाएगी। इन सभी कार्यों को सितम्बर, 2018 तक पूरा करना होगा। इसके अलावा कुम्भ मेले के फण्ड से जो कार्य कराया जाए, उसकी पहचान अलग से हो, यह सुनिश्चित किया जाए।