हरिद्वार: श्री गणेश सिंह मर्तोलिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक अर्ध्दकुम्भ मेला 2016 द्वारा अपनी कोर टीम सहित हरिद्वार कुम्भ मेला क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था हेतु किये जा रहे निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
उपमहानिरीक्षक कुम्भ मेला द्वारा 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार एवं सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार में पुलिस बल हेतु बन रही दो आवासीय बैरिकों, 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार में अर्ध्दसैनिक बलों के लिये बन रहे ट्रांजिट होस्टल, रिजर्व पुलिस लाईन रोशनाबाद में बन रहे ब्रीफिंग हॉल, अग्निशमन केन्द्र मायापुर में बन रही आवासीय बैरिक एवं घुड़सवार पुलिस लाईन बैरागी में घोड़ों की रखे जाने हेतु बन रहे अस्तबल के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उक्त समस्त निर्माण उत्तराखण्ड पेयजल संस्थान विकास एवं निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपमहानिरीक्षक द्वारा किये जा रहे निरीक्षणकार्यों की गुणवत्ता एवं कार्यों के समय से पुरा किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर उपस्थित उत्तराखण्ड पेयजल संस्थान विकास एवं निर्माण निगम अधिकारीगण को दिये। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता टी0डी0 गुंसाई, सहायक अभियन्ता आर0 के0गुप्ता, अपर सहायक अभियन्ता बी0 एस0फर्सवाण, अपर सहायक अभियन्ता अनुप सिंह भण्डारी एवं अपर सहायक अभियन्ता हरीश जोशी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त सु0श्री0 स्वीटी अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, श्रीमति नीरू गर्ग सेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, श्री सुरजीत सिंह पंवार पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार, श्री प्रमेन्द्र डोभाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार, श्रीमति सरिता डोभाल उप सैनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार,श्रीमति श्वेता चैबे पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला हरिद्वार, श्री प्रकाश चन्द्र देवली क्षेत्राधिकारी लाईन हरिद्वार, श्री हीरा सिंह रौथाण, क्षेत्राधिकारी कुम्भ मेला, श्री रायमन सिंह सहायक सैनानायक40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार, श्री मधुसूदन शर्मा मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल यातायात निरीक्षक कुम्भ मेला हरिद्वार भी मौजूद रहे।