मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपनी हाॅट तस्वीर की वजह से सुर्खियों में हैं। बीते दिन कंगना को एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान की तस्वीरें हाल ही में सामने आईं हैं।
तस्वीरों में कंगना पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी पर फैमिनिस्म और फिअर्स जैसे बोल्ड शब्द तक लिखे हुए हैं।
इन तस्वीरों की खास बात यह है कि इस दौरान कंगना ने बालों में पिंक कलर के रिबन पहने हुए हैं। कंगना का ये रेट्रो अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान कंगना ने कैमरे के सामने कातिलाना अंदाज में पोज दिए।
बता दें कि कंगना इन दिनों अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था और इसमें कंगना की एक्टिंग को लोगों काफी पसंद कर रहे हैं।
फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।