नई दिल्ली: केंद्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरिराज सिंह ने आज कनाट प्लेस स्थित खादी भवन में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग(केवीआएसी) द्वारा विशेष रूप से बनाए गए पश्चिमी और परंपरागत डिजायनर वस्त्रों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के खादी को भारत की पहचान का वस्त्र बनाने के आव्हान के बाद खादी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और यह देश के आर्थिक परिवर्तन का प्रतीक है। श्री गिरिराज सिंह ने आशा व्यक्त कि भविष्य में खादी विश्व का वस्त्र बनेगा।
श्री सिंह ने कहा कि सौर चरखा मिशन के शुभारंभ होने के बाद 5 करोड़ लोगो के लिए रोजगार सृजन होगा। उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की बिक्री में तीव्र वृद्धि और गत चार वर्षो में वार्षिक बिक्री के लिए सराहना की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि खादी हाथ से बना और काता गया शून्य कार्बन फुटप्रिंट वाला एक प्राकृतिक वस्त्र है और यह युवाओ के बीच बेहद लोकप्रिय है।