देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबन्धन समिति (संचालन मण्डल) की बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए चिकित्सा प्रबन्धन समिति , जिला महिला चिकित्सालय देहरादून का रू0 5,43,73,000.00(रूपये पांच करोड़ तिरालिस लाख तिहत्तर हजार मात्र) बजट प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डाॅ चन्द्रा पंत द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जिला महिला चिकित्सालय में पार्किंग ठेका 1 सितम्बर 2014 से 31 अगस्त 2015 तक की अवधि के लिए दिया गया था, किन्तु पार्किंग स्थल में साईकिल, स्कूटर, कार पार्किंग का ठेका संचालित था उस स्थान पर ओ.पी.डी भवन का निर्माण होने से ठेकेदार को पर्याप्त स्थान न मिल पाने के कारण आर्थिक नुकसान वहन करना पड़ा। ठेकेदार द्वारा पार्किग ठेका 2 माह बढाने का अनुरोध किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि भवन निर्माण स्थल एरिया के अनुसार ठेकेदार के इस नुकसान का आंकलन करते हुए धनराशि बढोतरी की संस्तुति करें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने यह भी अवगत कराया है कि चिकित्सालय में एन.एच.एम के अन्तर्गत कम्प्यूटर आपरेटर तैनात किये गये है किन्तु चालू वित्तीय वर्ष में 2015-16 में एन.एच.एम से इन पदो ंके वेतन भुगतान के लिए बजट प्राप्त नही हुआ है। जब तक बजट प्राप्त नही होता तब-तक समिति के बजट से वेतन भुगतान किये जाने तथा चिकित्सालय के मेडिसन स्टोर /सर्जिकल स्टोर एवं डैड स्टोर में उपनल/पी.आर.डी के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात की अनुमति चाही गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की गई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को यह भी निर्देश दिये है कि जिला महिला चिकित्सालय के प्रबन्ध समिति में राज्य सभा के सासंद के प्रतिनिधि को नामित करने लिए उनकी ओर से राज्यसभा सांसद के लिए सदस्य नामित करने हेतु अनुरोध पत्र भेजा जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एस.पी अग्रवाल ने घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लिंगानुपात को संतुलित करने के लिए उचित कदम उठाये जाने पर बल किया ताकि सेक्स रेशियो को सही किया जा सके।
बैठक में मा0 राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि दीपा शाह, मा0 विधायक प्रतिनिधि अल्पना जदली, मेयर प्रतिनिधि मचंल बाला, कोषाधिकारी सुश्री पूजा नेगी, समाज सेवक एन.के दत्ता आदि उपस्थित थे।