पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीप और उनकी बेटी मरियम को आज नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की टीम गिरफ्तार कर लिया है। लाहौल एयरपोर्ट पर जैसे ही उनका विमान लैंड हुआ उसके थोड़ी ही देर बाद नवाज शरीफ और मरियम को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें हवाई जहाज से जेल ले जाया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद FIA की टीम ने नवाज और मरियम का पासपोर्ट जब्त कर लिया। उन्हें स्पेशल एयरक्राफ्ट से इस्लामाबाद ले जाया गया। उनके साथ उनकी बेटी मरियम भी उसी एयरक्राफ्ट से इस्लामाबााद गई।
पाकिस्तान लौटे नवाज की गिरफ्तारी के बाद लाहौर में तनाव बढ़ गया है। पीएमएल-एन के समर्थक भारी संख्या में एयरपोर्ट के पास पत्थरबाजी कर रहे हैं।गिरफ्तारी से पहले नवाज शरीफ को उनकी मां और बेटे से मिलने दिया गया।
आपको बता दें कि भ्रष्टाचार मामले में अकाउंटबिलिटी कोर्ट ने 6 जुलाई को नवाज शरीफ को 10 साल की सजा सुनाई थी। लंदन में पॉश एवेनफील्ड हाउस में चार फ्लैटों के स्वामित्व से जुड़े एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई गई थी। कोर्ट की सजा का ऐलान होने के बाद आज नवाज शरीफ पाकिस्तान लौट रहे हैं। Oneindia
Lahore: Police detains PML-N supporters who were on their way to Lahore airport ahead of Nawaz Sharif's arrival #Pakistan pic.twitter.com/pgckzVM8lD
— ANI (@ANI) July 13, 2018
#WATCH Nawaz Sharif and Maryam Nawaz have been arrested upon landing in Lahore from Abu Dhabi pic.twitter.com/W95bR4rkYp
— ANI (@ANI) July 13, 2018