लैला मजनू की अमर प्रेम कहानी आज भी लोगो के ज़हन में ताज़ा है | आज भी लोग लैला और मंजनू की प्रेम कहानी की मिसाले देते है | कहा जाता है सच्चा प्यार तो सिर्फ और सिर्फ लैला और मजनू ने किया था | और इसी प्रेम कहानी को एक बार फिर से दोहराया जा रहा हैइम्तियाज अली की फिल्म “लैला और मजनू ” में | डायरेक्टर इम्तियाज़ अली और एकता कपूर एक बार फिर स्क्रीन पर वही अमर प्रेम कहानी को दिखायेंगे |
फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और दर्शक ट्रेलर को बेहद पसंद भी कर रहें हैं | एक अनोखी प्रेम कहानी ,एक अनोखी मिसाल ,एक अनोखा जूनून जो सिर्फ लैला और मजनू की कहानी में ही देखने को मिलता है | फिल्म में कोई बड़ी स्टार कास्ट नहीं है इस के बावजूद भी दर्शको का लगातार प्यार इस ट्रेलर को मिल रहा है | फिल्म के लीड रोल में अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी हैं और ये पूरी कहानी कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कश्मीर में ही दोनों का प्यार पनपता है लेकिन वहां की समस्याओं का खामियाजा इन दो प्यार करने वालो को भुगतना पड़ता है | और फिर वही होता है तो ज़माने में आज तक दो प्यार करने वालो के साथ होता आया है | ये दोनों बिछड़ जाते हैं और अविनाश का किरदार इससे पागल हो जाता है |
ट्रेलर के बाद से ही दर्शक लगातार अपने कमेंट्स के जरिये इस फिल्म को जल्द से जल्द देखने की डिमांड कर रहें हैं | ये फिल्म 7 सितम्बर2018 को र्रिलि