देहरादून: पशुधन निदेशालय में पशुपालन मंत्री प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड लाईवस्टाॅक, डेवलपमैंटबोर्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बोर्ड के मुख्य अधिकारी यू0 एल0 डी0 बी0 द्वारा बोर्ड की प्रगति एवं भावी योजनाओं पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया।
पशुपालन मंत्री श्री पंवार ने निर्देश दिये कि भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीकी का फील्ड स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन करने हेतु लक्ष्य निर्धारण कर कार्य योजना तैयार की जाय, जिसमें प्रशिक्षित पशुचिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीकी का इस्तेमाल कर पशुपालकों को इसका सीधा लाभ दिलाया जा सकें।
उन्होंने प्रदेश में गायों में सैक्स्ड सीमेन की उपयोगिता को देखते हुए पशुपालकों को जमीनी स्तर पर इसका लाभ दिलाये जाने हेतु एक वृहद् कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये, जिससे पशुपालकांे को न्यूनतम दर पर सैक्स्ड सीमेन उपलब्ध कराया जा सकें। पशुधन बीमा योजना का लाभ पशुपालकों को अधिक से अधिक दिलाने के लिए अधिकारियों से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
पशुपालन मंत्री ने बद्रीगाय के संरक्षण एवं उन्नयन के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये, साथ ही साथ पर्वतीय क्षेत्रों की अवर्गीकृत देशी गायांे में अधिक से अधिक रेडसिन्धी नश्ल के द्वारा प्रजनन करा कर नश्ल सुधार कार्यक्रम को गति देने पर जोर दिया, जिससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि की जा सकें। पशुपालन मंत्री ने देशी गायों के गो-मूत्र से अर्क एवं गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के लिए मार्केटिंग की योजना तैयार करने के निर्देश दिये। जिससें स्थानीय पशुपालकों को आर्थिक लाभ दिलाया जा सकें।
बैठक मंे अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणवीर सिंह, निदेशक पशुपालन डाॅ0 एस0 एस0 बिष्ट, मुख्य अधिशासी अधिकारी उत्तराखण्ड लाईवस्टाॅक डेवलपमैंट बोर्ड देहरादून डाॅ0 कमल सिंह, मुख्य अधिशासी अधिकारी सीप एवं ऊल डेवलपमैंट बोर्ड डाॅ0 अविनाश आनन्द, अपर निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल तथा बोर्ड के अन्य पदाधिकारियों एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।