लखनऊ: गन्ना विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 हेतु ‘‘राज्य स्तरीय उत्पादकता‘‘ पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। गन्ना एवं चीनी आयुक्त कार्यालय के सूत्रों के अनुसार राज्य स्तरीय उत्पादकता पुरस्कार के लिये अनुमन्य 2 संवर्ग, यथा- पौधा गन्ना एवं पेड़ी गन्ना हेतु प्रदेश भर से कुल 109 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। अर्ह प्रविष्टि के गन्ना फसल प्रतियोगी खेतों की कटाई हेतु राज्य स्तर से कटाई अधिकारी नामित किये गये। नामित कटाई अधिकारियों के स्तर से प्राप्त परिणामों के आधार पर कृषकों को विजयी घोषित किया गया।
श्री अचल कुमार, जोन गुलरिया, जिला- लखीमपुर खीरी, ने को.-0238 प्रजाति के पौधा गन्ना संवर्ग में 3,296 कुं. प्रति हेक्टेयर उपज लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि पेड़ी गन्ना संवर्ग में श्री धर्मेन्द्र सिंह, जोन अगौता, जिला बुलन्दशहर, ने को.-0238 प्रजाति में 1,829 कुं. प्रति हेक्टेयर उपज लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता गन्ना कृषकों में प्रत्येक को पुरस्कार स्वरूप अंकन रू.50,000/- की धनराशि प्रदान की जायेगी।
प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त, श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत राज्य स्तरीय उत्पादकता पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के चीनी मिल क्षेत्रों में गन्ने की प्रति हे. उपज को अधिकाधिक बढ़ाने के लिए गन्ना किसानों में स्वस्थ प्रतियोगी भावना का संचार करना है, साथ हीे गन्ना कृषकों के बीच ऐसी जागरूकता पैदा करना है, जो दूसरे गन्ना कृषकों के लिये प्रेरक साबित हो सके।