लैक्मे फैशन वीक 2018 इस वक्त हर अखबार की सुर्खियां बना हुआ है। बॉलीवुड की कई हस्तियां रैम्प पर जलवे बिखेरती नजर आई। रैंप पर मलाइका अरोड़ा, दीया मिर्जा, जैकलिन समेत कई अदाकाराओं ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सबको हैरान कर दिया। मलाइका ने लेमेन कलर का लहंगा पहना जिसे अनुश्री रेड्डी ने डिजाइन किया था। इस लहंगे में मलाइका काफी ग्लैमरस लग रही थी। मलाइका ने ड्रेस के साथ डायमंड एयरिंग को कैरी किया और बालों को सिंपली खोला हुआ था।
रैंप पर दिया मिर्जा ने भी अपनी अदाओं के जलवे बिखेरें। दिया ने आशीष एन सोनी का डिजाइन किया आउटफिट पहना था। दिया ने अपनी ड्रेस के साथ बालों का ‘बन’ बना रखा था साथ ही लाइट मेकअप के साथ लहंगे को कैरी किया था। वहीं सलमान खान की हिरोइन कही जानें वाली एक्ट्रेस जैकलिन भी ब्लैक कलर के आउफिट में कमाल लग रही थी। जैकलिन ने जो ड्रेस पहनी थी जो ऑफ शोल्डर ड्रेस थी। इस से पहले शाहिद कपूर, सुष्मिता सेन और दिशा पटानी भी रैंप पर अपने जलवे बिखेर चुके हैं।
लैक्मे फैशन वीक 2018 में सबसे ज्यादा सुर्खिया एक्ट्रेस कंगना रनौत के लुक ने बिखेरी थी। कंगना ने डॉर्क ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी साथ ही अपनी आंखों को भी ब्लू कलर के साथ डेकोरेट किया था। कंगना ने ड्रेस के साथ कोई ज्वैलरी कैरी नहीं कि थी। लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन रैंप पर शाहिद कपूर और दिशा पाटनी दोनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखे। दिशा ने High Slit ड्रेस पहनीं थी। वहीं, शाहिद बंद गला और ट्राउजर में नजर आएं। दोनों की ही ड्रेस का खास आकर्षण इस पर किया गया सिक्विन वर्क था। बता दें कि लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन की शो स्टॉपर जान्हवी कपूर रही। जान्हवी कपूर ने रैंप पर अपना डेब्यू नचिकेत बर्वे के शो से किया है।