हल्दूचैड: लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचैड को राजकीय महाविद्यालय बनाये जाने के उपलक्ष में आयोजित समारोह मे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने
उपस्थित जनसमुदाय, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, खेेती व हस्तशिल्प से ही प्रदेश व देश का विकास किया जा सकता है। शिक्षा के बिना विकास की परिकल्पना भी नही की जा सकती, शिक्षा से ही विकसित समाज व राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में हम बच्चो से विमुख होते जा रहे है, तथा उनको पर्याप्त समय नही दे पा रहे है, जिससे बच्चे आधुनिक शिक्षा के बाद आगे नही बढ़ पा रहे है। उन्होंने अभिभावको को आह्वान करते हुए कहा कि अपने बच्चों को स्कूल से आने के बाद समय अवश्य दें, ताकि वह अपने को अकेला एवं उपेक्षित महसूस ना करें। उन्होंने कहा कि उनके होमवर्क आदि को भी देखें, क्योंकि घर ही बच्चे की प्रथम पाठशाला होती है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ ही व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र मंे कार्य कर रही है। माध्यमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक पाठयक्रम भी पढाये जा रहे है। प्रदेश मंे पांच हजार ड्रापआउट बच्चों को कौशल विकास के माध्यम से व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उनके हाथो को काम मिल सके, और वह जीवन में आजीविका अर्जित कर सकें। उन्होंने कहा कि 1000 महिलाओं की पुलिस, होमगार्ड तथा पीआरडी में भर्ती की जा रही है। इसके साथ ही सरकारी महकमे मे 40 हजार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह तक हर विद्यालय में प्राधानाचार्य तैनात कर दिये जायंेगे। इसके अलावा साठ हजार नौजवानों को उत्पादन व हस्तशिल्प से जोडकर उनको स्वावलम्बी बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कोई भी देश तभी तरक्की कर सकता है, जब वहां की खेती व वहां का हस्तशिल्प समृद्ध होगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिला योजना से निर्मित किये जाने वाले हेडा गज्जर पेयजल योजना का सुधारीकरण 50 लाख, हरिपुर तुलाराम मिनी नलकूप 90 लाख, देवरामपुर मे मिनी नलकूप 90 लाख का शिलान्यास व दुग्ध समितियो का आधुनिकरण कार्य, राज्य योजना से लालकुआं के उप मार्गो का सुधारीकरण 3.60 करोड, मोटाहल्दू से गौलागेट सडक निर्माण 1.69 करोड, बेरीपडाव से गौलागेट सडक निर्माण 1.22 करोड व महाविद्यालय के भवन व चाहरदीवारी कार्य का शिलान्यास किया। कुल लगभग 8.81 करोड के कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम एवं दुग्ध विकास मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय को राजकीय घोषित करने पर मुख्यमंत्री श्री रावत का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। काश्तकारों के हितों के लिए सरकार हमेशा तत्पर है। पलायन रोकने हेतु सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग में 80 हजार श्रमिको का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्हांेने मुख्यमंत्री श्री रावत को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुये अपनी मांगें भी रखी।