देहरादून: प्रदेश के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आयुष, यूनानी शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री, सुरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में उनके विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
स्वास्थ्य मंत्री ने कोटद्वार, पोड़ी एवं कुमांऊ क्षेत्र के लिए सुगम पहुंच वाले महत्वपूर्ण इस मोटर मार्ग की जानकारी देते हुए इसके सुदृढ़ीकरण का कार्य तुरन्त आरम्भ करने के निर्देश वन एवं लो.नि.वि. के अधिकारियों को दिये। वन भूमि क्षेत्र से गुजरने वाले इस महत्वपूर्ण मोटर मार्ग की समस्त अड़चनों की जानकारी लेते हुए उसके निस्तारण के निर्देेश दिये।
स्वास्थ्य मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को शीघ्र डी0पी0आर0 तैयार करने के निर्देश दिये है। इस सड़क का कुछ भाग वन क्षेत्र में होने के कारण कैबिनेट मंत्री ने इस पुर्ननिर्माण परियोजना का प्रस्ताव Probase/R.B.I. 81 तकनीकी से तैयार करने के निर्देश दिये, ज्ञातव्य है कि इस तकनीकी से सड़क बनाने में कोई पेट्रोलियम बेस गति विधि नहीं होती है। यह तकनीकी इकोबेस होने के कारण इसमें वन अधिनियम आड़े नहीं आता है। कौड़ी-किमसार मोटर मार्ग R.B.I. 81 तकनीक पूर्व में निर्मित है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस सड़क मार्ग में वन्य जीवों के सक्रिय अभ्यारण्य चार किमी0 के क्षेत्र में एलिवेटेट मार्ग निर्माण की स्वीकृति पूर्व में मिल चुकी है, जो रू0 4.18 करोड़ है। उनके द्वारा पूछने पर लो.नि.वि. के अधिकारियों ने बताया कि चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग का टोपोग्राफी सर्वे, ट्रैफिक सर्वे, सर्वेक्षण, फ्लाईओवर डिजाईन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मंत्री ने लो0नि0वि0 तथा वन विभाग के अधिकारियों को सड़क का संयुक्त मुआयना अतिशीघ्र कर इसी माह डी0पी0आर0 तैयार करने के निर्देश दिये, ताकि योजना पर हर हालत में अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से कार्य आरम्भ किया जा सकें।
स्वास्थ्य मंत्री ने कोठड़ीधार सनेही में लगभग रू0 चार करोड़ की लागत की टाईगर सफारी परियोजना तथा कण्वाश्रम में मिनी चिड़िया घर के प्रस्ताव को तैयार करने के निर्देश दिये, तथा इस सम्बन्ध में भारत सरकार से स्वयं पहल करने को कहा।
उन्होंने कोटद्वार भाबर क्षेत्र में बनने वाले मैडिकल काॅलेज की टैण्डर प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ओम प्रकाश को दिये तथा मैडिकल काॅलेज हेतु कोटद्वार मंे चिन्हित 12 है0 भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तान्तरण हेतु सचिव राजस्व विभाग के साथ शीघ्र बैठक करने के भी निर्देश दिये है।
बैठक में अपर प्रमुख वन संरक्षक, वन्यजीव धनंज्य मोहन, मुख्य वन संरक्षण शिवालिक भवन चन्द्र, चीफ इन्जीनियर पी0डब्लू0डी0 आर.सी. पुरोहित एवं प्रोजेक्ट कन्सलटैन्ट जगदीश गुप्ता उपस्थित थे।