देहरादून: न्यू कैन्ट रोड़ स्थित आवास में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ी संख्या में लालढांग विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों से भेंट की। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिये लगातार कार्य कर रही है। इसके तहत रवासन नदी पर पुल मंजूर किया जा चुका है, इस क्षेत्र में एक ओर पुल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिल्लरखाल में नयी तकनीक पर आधारित आॅल वेदर रोड़ भी बनाई जाएगी। उन्होंने लालढांग क्षेत्र के विकास के लिये क्षेत्रवासियों के अनुरोध पर विभिन्न सड़कों, पुलों व अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास से सम्बन्धित योजनाओं पर भी शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिये लगातार कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड एकमात्र राज्य है जहाँ 90 प्रतिशत लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया है। राज्य सरकार ने गन्ना किसानों के बकाये का 80 प्रतिशत भुगतान कर दिया है। सरकार द्वारा कब्रिस्तानों की चाहरदीवारी हेतु भी योजना चलाई जा रही है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की सचिव अनुपमा रावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लालढांग क्षेत्र से आए लोगों ने रवासन नदी में पुल निर्माण व अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु मुख्यमंत्री हरीश रावत का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भारी संख्या में लालढांग क्षेत्र से आए लोग उपस्थित थे।