नई दिल्ली: विधि और न्याय मंत्री श्री डी. वी. सदानंद गौड़ा के कार्यालय ने ललित मोदी एवं व्यापमं मसलों पर निम्नलिखित वक्तव्य जारी किया है : ”माननीय विधि और न्याय मंत्री ने यह स्पष्ट किया है कि उन्होंने कभी भी व्यापमं मसले को साधारण एवं बेतुका नहीं कहा है। उन्होंने साधारण एवं बेतुका शब्दों का इस्तेमाल ललित मोदी मसले के संदर्भ में किया था। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री को ललित मोदी मसले को व्यापमं मसले से जोड़े जाने से संबंधित प्रश्नों का जवाब देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दरअसल यह कहा था कि व्यापमं मसला गंभीर चिंता का विषय है, जिसे टीवी चैनलों पर नहीं दिखाया गया।
उन्होंने एक बार फिर यह बात दोहराई कि उन्होंने व्यापमं मसले का जिक्र कभी भी एक साधारण मसले के तौर पर नहीं किया था।”