बद्रीनाथ: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बद्रीनाथ धाम पहुॅचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा गोविन्दघाट पहुॅचकर वहॉ से सडक मार्ग से होते हुए बद्रीनाथ हाइवे के लामबगड व बेनाकुली स्लाइड जोन का स्थलीय निरीक्षण कर बीआरओ व लोनिवि के अधिकारियों को हाइवे को हर हाल मे खुला रखने के निर्देश दिये। इसके बाद मुख्यमंत्री बद्रीनाथ पहुॅचें व मन्दिर समिति के अधिकारियों से यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा अपने परिवार सहित भगवान बद्रीविशाल की पूजा अर्चना की। साथ ही प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि व सुखद यात्रा की कामना की।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने धाम मे मौजूद देश विदेश से आए श्रद्धालुओं से यात्रा व्यवस्था के बारे मे फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खतरनाक स्लाइड जोन के स्थायी समाधान हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से हाइवे को सुचारू रखने हेतु तत्पर है। उन्होंने कहा कि धाम मे पहुॅचने वाले किसी भी श्रद्धालु व यात्रीयों को दिक्कतों का सामना न करना पडे यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम सेवक है यदि हमसे कोई भूल चूक हुई हो तो उसके लिए भगवान से क्षमा याचना मांगते है।
बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री श्री रावत ने गोविन्दघाट पहुंचकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्हांने लोनिवि को निर्देश दिए कि यदि बीआरओ रास्ते के गड्डों को नहीं भरता है, तो लोनिवि इन गड्डों को भरेंगे। यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए रात्री मे कार्य करें। 25 मई, 2016 से प्रारम्भ होने वाली हेमकुण्ट साहिब की यात्रा को लेकर उन्होंने पेयजल विभाग से यात्रा पडावों पर शीतकाल मे ध्वस्त पेयजल लाइनों को सही करने व पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विगत 15 मई, 2016 से हेमकुण्ट साहिब मे विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने हेमकुण्ट साहिब यात्रा मार्ग मे लकडी पुल को सही करने व वैकल्पिक व्यवस्था के साथ ही पैदल मार्ग को भी ठीक करने के निर्देश दिये। पुलना मे पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण निर्णय लिया गया कि गोविन्दघाट से गाडियां रूटीन के हिसाब से भेजी जायेंगी ताकि टै्रफिक जाम जैसी अन्य समस्याओं का सामना न करना पडे। लोनिवि द्वारा मुख्यंत्री को अवगत कराया कि हेमकुण्ट साहिब मार्ग में जगह-जगह पर साइन बोर्ड लग चुके हैं, और शौचालय निर्माण का कार्य यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी रेणुका रावत, बेटी अनुपमा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी, बीआरओ के ब्रिगेडियर गुरू गोपाल, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, गोविन्दघाट गुरूद्वारा प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष सरदार सेवा सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।