नई दिल्ली: तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार बुधवार देर रात इंडिया गेट सर्किल पर अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराने के बाद स्ट्रीट लाइट के पोल में जो घुसी। हादसे में ड्राइवर तो बाल-बाल बच गया, लेकिन इसके बाद जो ड्रामा हुआ उसकी वजह से पुलिस को खासी परेशानी हुई। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को छोड़कर ड्राइवर भाग गया। पुलिस जब पहुंची तो कार का नंबर प्लेट भी गायब था। कहा जा रहा है कि ड्राइवर दुर्घटना के बाद नंबर प्लेट निकालकर अपने साथ ले गया। हालांकि, गाड़ी में मौजूद कागजात के आधार पर पुलिस ने पता लगा लिया है कि यह कार नोएडा स्थित एक रीयल एस्टेट कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
तिलक मार्ग थाना पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और बिना नंबर प्लेट की धारा लगाकर मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के वक्त वहां ड्यूटी पर मौजूद कॉन्स्टेबल तेजपाल नामक एक सिपाही की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। तेजपाल के मुताबिक, इंडिया गेट सर्किल पर रात करीब 1.30 यह तेज रफ्तार कार कॉपरनिकस मार्ग से आगे जाकर फुटपाथ से जा टकराई। हादसे के समय कार की रफ्तार 150 से 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रही होगी। पुलिस आशंका जता रही है कि नशे में होने की वजह से चालक कार को नियंत्रित नहीं कर सका। तेजपाल ने दुर्घटना के बाद पीसीआर को कॉल करके बुलाया।
पुलिस टीम पहले गाड़ी को तिलक नगर थाना लेकर आई और कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया। पुलिस ने कंपनी के डॉयरेक्टर को शुक्रवार को तिलक मार्ग थाने में कार की पहचान करने के लिए बुलाया है।
लैंबॉर्गिनी दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों में शुमार है। दुर्घटनाग्रस्त कार का मॉडल एलपी-670-4-एसवी है। इसकी कीमत करीब सवा छह करोड़ बताई जा रही है। कार में कितने लोग मौजूद थे, यह जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि भारत में यह कार केवल 26 लोगों के पास है। इसमें 661 हॉर्स पावर का इंजन होता है और अधिकतम गति 350 किमी प्रति घंटे है।