लखनऊः 29 जुलाई, शुक्रवार यानी आज विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का मुफ़्त अपग्रेड कराने का आख़िरी दिन है। जो आज चूक गए उन्हें विडोज़ अपग्रेड के लिए जेब ढीली करनी होगी। शुक्रवार के बाद घरेलू एडिशन के लिए 120 डॉलर और पेशेवर एडिशन के लिए 200 डॉलर चुकाने होंगे। ये अपग्रेड विंडोज़ 7 या नए वर्जन पर चलने वाले पर्सनल कंप्यूटर और टैबलेट पर किया जा सकेगा।
साभार बीबीसी हिन्दी