लखनऊ: विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग/अधिशासी निदेशक, एस0सी0वी0टी0 श्री हरिकेश चौरसिया ने बताया कि राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर, 2021 निर्धारित की गयी है। निर्धारित तिथि तक समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, संस्थान में प्रवेशित अभ्यर्थियों का डाटा एस0सी0वी0टी0 पोर्टल पर अपलोड एवं सत्यापित कर सुरक्षित किया जाना सुनिश्चित किया जाये। निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवेश पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, 2021 की रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित की गयी है।
विशेष सचिव ने बताया कि प्रदेश में स्थित राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी संस्थानों हेतुु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर, 2021 तक आमंत्रित किये गये थे। उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त गैर चयनित अभ्यर्थियों (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की ग्रुपवार मेरिट के क्रम में सूची सम्बन्धित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को उपलब्ध करा दी गयी है। निजी संस्थानों हेतु राजकीय व निजी संस्थान के अचयनित व अप्रवेशित सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची उनके लॉगिन में उपलब्ध होगी, जिसके अनुसार वे नियमानुसार प्रवेश पूर्ण करें।
विशेष सचिव ने बताया कि राजकीय संस्थानों में जनपद स्तरीय चयन के लिए अभ्यर्थी उसी जनपद की सीटों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे, जहॉं के लिए अभ्यर्थी पूर्व में पंजीकृत हैं, अर्थात जो उनका गृह जनपद है। राजकीय संस्थानों के अभ्यर्थियों को वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूण्ेबअजनचण्पद पर श्चौथे चरण के लिए रैंकष्ष् पर क्लिक करने पर दो विकल्प पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी की रैंक एवं नवीन आवेदनकर्ता की रैंक प्राप्त होंगे, अभ्यर्थी को उक्त विकल्पों में से अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति के अनुसार पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि की प्रविष्टि करने पर उसकी रैंक प्रदर्शित होगी जिसका प्रिन्ट आउट प्राप्त कर, अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के समय जनपद में दिये गये संस्थानों एवं व्यवसायों के विकल्प के सापेक्ष उपलब्ध रिक्त सीट पर आवंटन हेतु जनपद के नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय संस्थान से निर्धारित अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2021 से पूर्व सम्पर्क स्थापित कर सकता है।
विशेष सचिव ने बताया कि राजकीय संस्थानों में प्रथमता (पूर्व पंजीकृत) गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी तदोपरान्त उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष (नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की मेरिट सूची से व्यवसाय आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया 2021 के अनुसार चतुर्थ चरण में राजकीय संस्थानों हेतु रिक्त सीटों पर चयन/प्रवेश जनपद स्तर पर शासनादेश 29, अप्रैल 2019 में, गठित समिति द्वारा किया जायेगा। समिति द्वारा अनुमोदित आवंटित सूची संस्थान के सूचना पट पर प्रदर्शित करते हुए उक्त आशय की निःशुल्क प्रेस विज्ञप्ति स्थानीय लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी जायेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गयी सूचना के अनुसार उसके समस्त प्रमाण-पत्रों यथा शैक्षिक योग्यता, जाति आदि से जॉचोपरान्त सही पाये जाने की दशा में ही प्रवेश अनुमन्य किया जाना सुनिश्चित किया जायेें।