नई दिल्लीः पर्यटन मंत्रालय आव्रजन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन का मासिक आकलन करता है। इसी प्रकार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा आय (एफईई) का आकलन किया जाता है। जून, 2016 के दौरान इस संबंध में विवरण इस प्रकार है-
विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) :
जून, 2016 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 5.50 लाख रहा, जबकि जून, 2015 में यह आंकड़ा 5.12 लाख और जून, 2014 में 5.02 लाख था। इस तरह जून, 2015 की तुलना में विदेशी पर्यटक आगमन में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
जनवरी-जून, 2016 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 41.86 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि जनवरी-जून 2015 में एफटीए का आंकड़ा 38.45 लाख था, जिसमें जनवरी-जून, 2014 की तुलना में 3.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ था।
जून, 2016 के दौरान भारत में विभिन्न देशों से आने वाले पर्यटकों का प्रतिशत इस प्रकार रहा : सबसे अधिक पर्यटक अमरीका (22.20 प्रतिशत) से आए। उसके बाद विदेशी पर्यटकों के आगमन में बांग्लादेश का 20.69 प्रतिशत, इंग्लैंड का 6.84 प्रतिशत, मलेशिया का 3.90 प्रतिशत, श्रीलंका का 3.20 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया का 2.63 प्रतिशत, चीन का 2.62 प्रतिशत, कनाडा का 2.60 प्रतिशत, जापान का 2.49 प्रतिशत, सिंगापुर का 2.47 प्रतिशत, फ्रांस का 2.35 प्रतिशत, जर्मनी का 2.26 प्रतिशत, नेपाल का 2.17 प्रतिशत, पाकिस्तान का 1.33 प्रतिशत और कोरिया गणराज्य का 1.31 प्रतिशत हिस्सा रहा। ये ऐसे 15 देश हैं, जहां से सबसे अधिक संख्या में पर्यटक आए।
जून, 2016 के दौरान भारत के 15 सर्वोच्च स्थानों पर विदेशी पर्यटकों के आगमन का प्रतिशत इस प्रकार है : सबसे अधिक पर्यटक दिल्ली एयरपोर्ट (24.69 प्रतिशत) पर आए।
इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट का 16.76 प्रतिशत, हरिदासपुर लैंड चैकपोस्ट का 11.99 प्रतिशत, चेन्नई एयरपोर्ट 10.90 प्रतिशत, बेंगलुरू एयरपोर्ट 7.74 प्रतिशत, हैदराबाद एयरपोर्ट 4.95 प्रतिशत, कोलकाता एयरपोर्ट 4.09 प्रतिशत, कोचीन एयरपोर्ट 3.68 प्रतिशत, गेदे रेलवे स्टेशन का 2.75 प्रतिशत, तिरूचिरापल्ली एयरपोर्ट का 1.86 प्रतिशत, अहमदाबाद एयरपोर्ट का 1.69 प्रतिशत, तिरूअनंतपुरम एयरपोर्ट का 1.33 प्रतिशत, गोजादांगा लैंड चैकपोस्ट का 1.22 प्रतिशत, अटारी-वाघा लैंड चैकपोस्ट का 1.02 प्रतिशत और हिल्ली लैंड चैकपोस्ट का 0.68 प्रतिशत हिस्सा रहा।
रुपये और अमरीकी डॉलर मुद्रा के संदर्भ में पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा आय
जून, 2016 के दौरान कुल 10,732 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा का अर्जन हुआ, जबकि जून, 2015 में 9,564 और जून, 2014 में 8,366 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
जून, 2015 की तुलना में जून, 2016 के दौरान रुपये के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आय की वृद्धि दर 12.2 प्रतिशत रही, जबकि जून, 2014 की तुलना में जून, 2015 में यह वृद्धि दर 14.3 प्रतिशत थी।
• जनवरी-जून, 2016 के दौरान रुपये की संदर्भ में पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा आय 73,065 करोड़ रुपये थी, जबकि जनवरी-जून, 2015 के दौरान कुल आय 64,035 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार इसमें 14.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ। उल्लेखनीय है कि जनवरी-जून, 2014 की तुलना में जनवरी-जून, 2015 के दौरान इसमें 8.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
• जून 2016 के दौरान अमरीकी डॉलर के संबंध में पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा आय 1.595 अरब अमरीकी डॉलर थी, जबकि जून 2015 में यह आय 1.498 अरब अमरीकी डॉलर और जून 2014 में 1.470 अरब डॉलर थी।
• जून 2015 की तुलना मे जून 2016 में अमरीकी डॉलर के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आय की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत थी, जबकि जून 2014 की तुलना में जून 2015 में यह वृद्धि दर 1.9 प्रतिशत थी।
• जनवरी-जून 2016 के दौरान अमरीकी डॉलर के संदर्भ में पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा आय कुल 10.865 अरब अमरीकी डॉलर रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.5 प्रतिशत अधिक थी। उल्लेखनीय है कि जनवरी-जून 2015 के दौरान यह आय 10.203 अरब अमरीकी डॉलर थी, जो जनवरी-जून 2014 की तुलना में 4.4 प्रतिशत अधिक थी।