रूद्रपुर/देहरादून: मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने बुधवार को पूर्व विधायक स्व0 देव बहादुर सिंह के आवास ग्राम गंगापुर गये। उन्होने स्व. सिंह के निधन पर षोक संवेदना व्यक्त कर उनके पारिवारिक जनों को ढ़ाढ़स बधाया।
श्री रावत द्वारा स्व0 श्री सिंह के चित्र पर पुश्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने कहा कि स्व0 सिंह एक कर्मठ व जुझारू कांग्रेसी नेता थे तथा तराई को बसाने में उनका बहुत बडा योगदान रहा । क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को निस्तारित करने के लिये वह हमेषा प्रयासरत रहते थे। उनके द्वारा किये कार्यो को हमेषा तराई व प्रदेष की जनता याद रखेगी।
इस अवसर पर स्व0 देव बहादुर सिंह की पत्नी कमला सिंह, पुत्र डाॅ0 अजय कुमार सिंह, अजीत सिंह, सतीष सिंह व समीर सिंह उपस्थित थें।