हरिद्वार/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लाठरदेवा हुण में ईद मिलन समारोह में प्रतिभाग करते हुए सभी लोगों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद सब को जोड़ने वाला त्योहार है। उन्होंने कहा कि किसानों का 60 प्रतिशत गन्ना भुगतान एक माह में कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए अनेक योजनाएं प्रारम्भ की हैं, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार के लिए बीमारी की स्थिति में सरकार 50 हजार रूपये तक का निःशुल्क उपचार करेगी, हमारी कन्या हमारा अभिमान योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर 5 हजार रूपये एव बी.पी.एल परिवार की लड़कियों की शादी के लिए 15 हजार रूपये की सहायता राशि सरकार देगी। उन्होंने कहा कि गौरा देवी कन्या धन योजना की राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिया गया है, विकलांग बच्चा पैदा होने पर सरकार पोषाहार के लिए प्रतिमाह 5 हजार रूपये, यदि किसी महिला के पति विक्षिप्त हो जाते हैं या परित्यक्ता की स्थिति में है उस महिला को 500 रूपये पोषाहार के लिये दिये जायेंगे, मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं एवं 65 वर्ष के अधिक आयु के पुरूषों के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क चारधाम यात्रा की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गर्भवती माताओं के पोषाहार में वृद्धि की गई है एवं कम वजन के बच्चों का सरकार निःशुल्क इलाज करेगी। 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं के लिए सरकार द्वारा दोपहर के मुफ्त भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 350 महिला सब इंस्पेक्टर एवं एक हजार महिला कांस्टेबल की भर्ती की जायेगी साथ ही प्रत्येक थाने में एक महिला इंस्पेक्टर को रखा जायेगा। इसके अलावा पी.आर.डी. एवं होमगार्ड में भी महिलाओं की भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा कि 3 साल के अन्दर राज्य के सभी कब्रस्तान एवं शमसान घाट पर बाउंड्री की जायेगी। उन्होंने नए मदरसों के लिए 5 करोड़ रूपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी, विधायक हरिदास, फुरकान अहमद, पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार, काजी निजामुदीन, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हरपाल साथी, राजपाल, मास्टर सत्यपाल, यामीन अंसारी, मेयर यशपाल राणा, मेहर सिंह, मनोहर लाल शर्मा, सोमपाल, विशेषकार्याधिकारी मुख्यमंत्री पुरूषोत्तम शर्मा, पूनम भगत, जिलाधिकारी एच.सी.सेमवाल, एस.एस.पी. स्वीटी अग्रवाल, सी.डी.ओं रंजना आदि उपस्थित थे।