18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपरान्ह 03 बजे राजधानी लखनऊ के थाना क्षेत्र सरोजनीनगर के ग्राम नूरपुर भदरसा में 27 हेक्टेअर क्षेत्र में नवनिर्मित राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के भवन का लोकार्पण किया गया।
मा0मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य आपदा मोचन बल की प्रदर्शनी का भ्रमण किया गया। इस दौरान राज्य आपदा मोचन बल (ैक्त्थ्) द्वारा आपरेशन के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण भी देखे।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री ओ0पी0 सिंह ने अपने उद्बोधन में मा0 मुख्यमंत्री जी, मा0 राज्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं मीडिया बन्धुओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह अत्यन्त हर्ष और उत्साह का विषय है कि राज्य आपदा मोचन बल के मुख्यालय का लोकार्पण किया गया। यह मा0 मुख्यमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है कि जो बीड़ा उन्होंने दिनांक 13 सितम्बर, 2017 को उठाया था, वह आज फलीभूत होकर एक सुसज्जित, सुनियोजित, आधुनिकीकृत व त्वरित कार्यवाही करने वाले बल के रूप में, राज्य आपदा मोचन बल, स्वतंत्र व सक्षम रूप से क्रियाशील हो सका है। लगातार बदलते पर्यावरण व प्राकृतिक परिवर्तन के चलते आपदा प्रबन्धन एक जटिल चुनौती बनकर उभरा है। इस बल के गठन के पूर्व हर बारिश में आने वाली बाढ़, अतिवृष्टि एवं वाहन दुर्घटना, रेल दुर्घटना, भूकम्प व अन्य मानवीय कारणों से होने वाले भवनों के ध्वंस से उत्पन्न आपदा में लगातार उत्तर प्रदेश को एन0डी0आर0एफ0 व अन्य बलोें पर निर्भर रहना पड़ता था, परन्तु आज हमारे पास स्वयं का राज्य आपदा मोचन बल है, जो आपदा प्रबन्धन हेतु पूर्ण रूप से प्रशिक्षित व तैयार है। राज्य आपदा मोचन बल के गठन से हम स्वावलम्बी होकर उभरे हैं। यह बल उत्तर प्रदेश में एकमात्र म्गचमतजप्रम युक्त अनूठा बल है।
उन्होंने कहा कि आज की तिथि में इस बल में तीन कम्पनियाॅ हैं तथा सीबी0आर0एन0 आपदाओं में सुरक्षा और राहत के लिये तीन अन्य कम्पनियों का गठन प्रस्तावित है। इस बल द्वारा अपने गठन से लेकर अब तक प्रदेश के अलग अलग भागों में कार्यवाही कराते हुए आवश्यक बचाव व राहत किये जा रहे हैं। प्रयागराज में इस वर्ष आयोजित अर्द्धकुम्भ में भी इस बल की दो कम्पनियों का योगदान कम नहीं है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राज्य में कहीं भी, कभी भी प्राकृतिक अथवा मानव जन्य आपदा की स्थिति में यह बल पूरी तरह से सक्षम होकर पूर्ण सेवाभाव से अहर्निश समर्पित है।
इस दौरान राज्यमंत्री श्रीमती स्वाति सिंह, प्रमुख सचिव गृह श्री अरविन्द कुमार, वी0सी0 एस0डी0एम0ए0 श्री आर0पी0 शाही, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी श्री बिनोद कुमार सिंह, एस0डी0आर0एफ0 के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

एस0डी0आर0एफ0 का परिचय
राज्य आपदा मोचन बल का गठन प्रदेश पुलिस की विभिन्न शाखाओं से आये पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया है, वर्तमान में इसकी तीन कम्पनी कार्यरत है। जिसमें 369 अधिकारी/कर्मचारी आपदा से निपटने का कार्य कर रहे है। इसका प्रमुख कार्य भूकम्प, बाढ़, आग, इमारत ध्वसन तथा सी0बी0आर0एन0 से बचाव कर पीडितों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर त्वरित सहायता पहंुचाना है। इस बल द्वारा अभी तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहंुचाया गया। दर्जनों गाॅवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर हजारों लोगों लाभान्वित किया गया। ब्रिज तथा इमारत गिरने पर सैकड़ों प्रभावित लोगों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर अस्पताल पहंुचाया । विश्व के सबसे बड़े कुम्भ मेले के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

    यह भारत की पहली ऐसी बटालियन है जिसका अपना खुद का विशाल भवन है। इस भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More