लखनऊ: विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आज यहां एक राज्य स्तरीय वाकाथन रैली का आयोजन किया गया। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा0 शिवाकान्त ओझा तथा मातृ, शिशु एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रविदास मेहरोत्रा ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। 1090 चैराहे से प्रातः 8ः00 बजे प्रारम्भ हुए इस पैदल मार्च का समापन डा0 राम मनोहर लोहिया पार्क में हुआ। विश्व मधुमेह दिवस आज पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है।
इस मौके पर डा0 ओझा ने कहा कि आधुनिकता के इस युग में पुरानी परम्पराओं का भी अनुसरण करना भी जरूरी है। मधुमेह से आज बुजर्ग, नौजवान ही नहीं बल्कि बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को अपने खान-पान और दिनचर्या में सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए मधुमेह से निजात पाना अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि मुधमेह अनेक प्रकार की बीमारियों का जनक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोगों द्वारा व्यायाम को प्राथमिकता दी जानी। संतुलित आहार से डायबिटीज पर नियंत्रण पाया जा सकता है। लोग मधुमेह की जांच अवश्य कराएं।
इस अवसर पर श्री मेहरोत्रा ने कहा कि मधुमेह रोग के संबंध में जनता को जागरूक करने के लिए यह पैदल मार्च निकाला गया है। सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को मधुमेह से बचाव की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इसीलिए पूरे प्रदेश में आज मधुमेह दिवस का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों एवं अन्य स्थलों पर कैम्प लगाकर मधुमेह की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरी नींद न लेना, धू्रम पान एवं मदिरा के सेवन से मधुमेह की बीमारी होती है। इसलिए लोगों इन बुरी आदतों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मातृत्व सप्ताह के दौरान गर्भवती महिलाओं की शत-प्रतिशत मधुमेह की जांच कराई गई, जिन महिलाओं में मधुमेह की शिकायत मिली है, उनका उचित उपचार भी सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस प्रयास से निश्चित ही मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी आयेगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरूण कुमार सिन्हा, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 श्री आलोक कुमार, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा0 सुनील श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0एन0एस0 यादव सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों मौजूद थे। इनके अलावा इस रैली में पूर्वांचल खादी ग्रामोद्योग समिति, नार्थ इण्डिया एजूकेशन ट्रस्ट, सम्पूर्णा इंस्टीट्यूट एवं एन0एस0एस0 सहित अन्य स्वैच्छिक संगठनों मेें प्रतिभाग किया।