देहरादून: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृखला में आज नागरिक सुरक्षा संगठन एवं जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा आयोजित
पैट्रोल बचाव तथा प्रदूषण मुक्त वातावरण सृजन हेतु साइकिल रैली को जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने गांधी पार्क से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। रैली घण्टाघर, पल्टन बाजार, धामावाला, दर्शनी गेट आढत बाजार तथा सहारनपुर चैक होते हुए शिवाजी धर्मशाला में समाप्त हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो को पैट्रोल बचाओ एवं पर्यावरण बचाओ के तहत लोगों को जागरूक करना है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सिविल डिफेन्स द्वारा यह एक सराहनीय प्रयास है जिससे लोगों में पर्यावरण बचाव अभियान के तहत जागरूक करना एवं पैट्रोल बचाना है जिससे कि हमारे आस-पास का वातावरण सुन्दर एवं खुबसूरत होने के साथ ही लोगों की भी सेहत ठीक रहे। उन्होने कहा साईकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक कर यह सन्देश पंहुचाने का प्रयास किया जा रहा है कि आज के माहोल में साईकिलिंग करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होने कहा कि हम सबको भी अपने छोटे-2 कार्यो के लिए वाहन के बजाय साईकिल का प्रयोग करना चाहिए, जो एक लाभदायक वाहन है, जिससे आने जाने में किसी प्रकार के ट्रेफिक एवं प्रदूषण से बचा जा सकता है। उन्होने यह भी कहा है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा में यह पहला कार्यक्रम है, जो सिविल डिफेन्स के माध्यम से ही प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी को आयोजित किया जाता है तथा लोगों में साईकलिंग के लाभ व उसके प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु किया गया है। साईकिल रैली में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 500 बच्चों के नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संगठन सी.एस बौंथ्याल, चीफ वार्डन सतीश अग्रवाल, डिप्टी चीफ वार्डन नीरज गुप्ता, प्रभागीय वार्डन चमन लाल, योगेश अग्रवाल, उमेश्वर रावत सहित कई लोग उपस्थित थे।