देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में द माउंटेन म्यूजिक एंड स्पेक्स द्वारा कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए प्रस्तुत रैप सॉन्ग को लांच किया। यह रैप सॉन्ग अजय सुयाल एवं डॉ बृज मोहन शर्मा ने गाया है। इस रैप सॉन्ग में कोरोना पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों पुलिस एवं दानदाताओं की भूमिका को भी इस रैप सॉन्ग में दिखाया गया है।