लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ स्थित कैसरबाग में स्वच्छता ही सेवा-2018 अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े एवं अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखें।
श्री पाठक ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान आज से प्रारम्भ होकर 02 अक्टूबर, 2018 तक चलेगा। स्वच्छता अभियान काल में प्रदेश, मण्डल, जनपद, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न प्रकार के वृहद कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी करते हुए सफल बनाने की अपील की है।
विधि एवं न्याय मंत्री ने कहा कि अपने आस-पास के स्थानों को स्वच्छ रखने से बीमारियां निकट नहीं आएंगी, जिससे आम नागरिक स्वस्थ्य रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षित व स्वस्थ्य नागरिक ही समाज व राष्ट्र को उन्नत एवं विकसित बनाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।