देहरादून: विधान सभा धर्मपुर क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मण विद्यालय इन्टर कालेज द्वारा आयोजित वृक्षा रापेण कार्यक्रम में वन एवं वन्यजीव, न्याय एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया तथा कालेज परिसर में वृक्षा रोपण किया।इस अवसर पर उपस्थित छात्रों एवं अध्यपकांे को सम्बोधित करते हुऐ मा. मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश 71 प्रतिशत में वन क्षेत्र है जो पूरे देश की रक्षा करने वाला राज्य है। उनहोने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को हरा भरा राज्य बनाने के लिए सभी को वृक्षा रोपण करना अनिवार्य है। प्रदेश की नदियों का अस्तित्व खतरे में है तथा उनको रिचार्ज करने के लिए हमे अधिक- से अधिक वृक्ष लगाने होगें ताकि हमारी नदियंा रिचार्ज हो एवं उनका जल स्तर बना रहे। छात्रों का आहवान करते हुए मा. मंत्री ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए कार्य करना है तथा अपने आस पास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने है जिसके लिए बच्चों में दृढता का भाव हो जिससे विद्यालय एवं प्रदेश का नाम रोशन हो। उन्होने कहा कि सभी छात्रों सेे अपने घरों एवं आस-पास के क्षेत्रों में पेड लगाने की अपेक्षा की तथा विद्यालय को जल्द ही वन विभाग द्वारा 200 फलदार वृक्ष उपलब्ध कराये जायेगें तथा स्कूलों के सभी बच्चों को एक-एक पौधा उपलब्ध कराया जायेगा जिसे वह अपने घर आंगन में रोपित कर उसकी रक्षा का संकल्प लेगा कि हम जो पेड लगा रहे है उसकी रक्षा करना हमारा प्रथम दायित्व है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रीन बोनस के रूप में फलदार एवं चारा प्रजाती के वृक्ष लगा रहे है जिसके लिए चूल्लू, अखरोट एवं महूआ के वृक्ष लगाने पर 400 रू. तथा चारा प्रजाति के वृक्ष लगाने के लिए 300 रू. प्रति वृक्ष की दर से दिया जा रहा है जिसके लिए कोई भी व्यक्ति 100 वृक्ष तक लगा सकते है तथा 3 साल तक वृक्ष की रक्षा करने तथा उसके संरक्षण के लिए तीन साल बाद 30 हजार की धनराशि तथा ब्याज सहित सम्बन्धित को मुहैया कराया जायेगा। उन्होने कहा कि मा. मुख्यमंत्री की एक मुहीम है कि उत्तराखण्ड प्रदेश को हरित प्रदेश बनाना है। तथा यह योजना पहाडों से हो रहे पलायन को रोकने में भी करागर होगी।
इस अवसर पर मा. मंत्री द्वारा कालेज के फर्नीचर के लिए 2 लाख एवं कालेज में बच्चों के खेल अवस्थापना के लिए 50 हजार की धनराशि देने की घोषण की। उन्होने कहा कि उनके द्वारा पूर्व मे भी कालेज के विभिन्न कार्यो के लिए 5 लाख रू. की धनराशि दी जा चुकी है तथा कालेज में बच्चों के लिए अच्छा फर्नीचर एवं खेल सुविधाओं को बढाव देने के लिए आगे भी उनके द्वारा जो भी मदद होगी वह करते रहेगे ताकि कालेज में पढने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल हो।
इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य रामलखन गैरोला ने मा. मत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री जी बडे दयालू है तथा उनका आर्शीवाद हमेशा से ही इस कालेज पर है तथा उनके हीआशीर्वाद के कारण कालेज में बच्चों के लिए एक बडे हाल का निर्माण हुआ है तथा लक्ष्मण विद्यालय देहरादून का पहला विद्यालय है जिसमें ही कृषि विषय है जो मा. मंत्री की ही देन है उनके ही अथक प्रयासों से विद्यालय को कृषि विषय मिल पाई है।
इस अवसर पर कालेज के चन्द्रमोहन पयाल पूर्व पार्षद अनूप कपूर, पूर्व प्रधान मामचन्द, टी.पी. तिवारी, आकेश कुमार, राज कुमार, सोनू चैहान सहित विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं छात्र उपस्थित थे।