25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जानिए किस तरह शनि की अदभुद कथा ने उन्‍हें बनाया सर्वोच्‍च ग्रह

अध्यात्म

एक पौराणिक कथाओं के अनुसार बताते हैं कि एक बार सभी नवग्रहों सूर्य, चंद्र, मंगल, बुद्ध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु व केतु में टकराव छिड़ गया, कि इनमें सबसे बड़ा कौन है. सभी का दावा था कि वही सर्वोत्‍तम हैं. जब वे आपस में फैसला नहीं कर सके तो देवराज इंद्र के दरबार में उनसे इस पर निर्णय देने के लिए कहा. इंद्र इस स्‍थिति से भय गए व उन्‍होंने बोला कि वे इस पर निर्णय लेने में सक्षम नहीं है. साथ ही उन्‍होंने उस समय पृथ्‍वी पर राज कर रहे राजा विक्रमादित्‍य की योग्‍यता व न्‍यायप्रियता का जिक्र करते हुए उनकी सलाह लेने के लिए कहा.इस पर सभी ग्रह राजा विक्रमादित्य के पास पहुंचे, व उन्‍हें अपना टकराव बताते हुए फैसला के लिये कहा . ग्रहों की बात सुन कर राजा बहुत ज्यादा चिंतित हो उठे, क्योंकि वे जानते थे, कि जिस किसी को भी छोटा बताया, वही रुष्‍ट हो जायेगा . अब राजा ने युक्‍ति निकाली, उन्होंने स्‍वर्ण, रजत, कांस्य, पीतल, सीसा, रांगा, जस्ता, अभ्रक व लौह से नौ सिंहासन बनवाये, व उन्हें इसी क्रम से रख दिया . इसके बाद सभी ग्रहों से निवेदन किया, कि वे सिंहासन पर जगह ग्रहण करें, जो अंतिम सिंहासन पर बैठेगा, वही सबसे छोटा होगा .

शनि हुए रुष्‍ट

सारे ग्रहों ने अपना स्‍थान ग्रहण किया जिसमें लौह सिंहासन सबसे आखीर में था जिस पर शनिदेव सबसे बाद में बैठे, व वही सबसे छोटे कहलाये . इस पर शनि कुपित हो गए उन्‍हें लगा कि राजा ने यह जान बूझ कर किया है . तब शनि ने गुस्‍से में राजा से बोला कि वो उन्‍हें नहीं जानते, जैसे सूर्य एक राशि में एक महीना, चंद्रमा सवा दो महीना दो दिन, मंगल डेढ़ महीना, बृहस्पति तेरह महीने, बुद्ध व शुक्र एक एक महीने विचरण करते हैं, वैसे ही शनि ढाई से साढ़े-सात वर्ष तक एक राशि में रहते हैं . जिसके चलते बड़े बड़ों का विनाश हो जाता है . शनि ने बोला कि ये शनि की साढ़े साती ही थी जिसने श्री राम को चौदह साल का बनवास कराया व जब रावण जैसे महावीर पर आई तो मामुली बानर सेना ने लंका पर विजय प्राप्‍त कर उसका अंत करवा दिया . इसके बाद राजा को सावधान रहने को कहकर शनिदेव गुस्‍से में वहां से चले गए .

साढ़े साती का प्रभाव

कुछ समय बाद राजा पर शनि साढ़े साती आयी, व शनि देव घोड़ों के सौदागर बनकर उनके राज्‍य में कई बढ़िया घोड़े लेकर आये . राजा ने यह खबर सुन कर अपने अश्वपाल को अच्छे घोड़े खरीदने की अज्ञा दी . उसने कई अच्छे घोड़े खरीदे . इन्‍हीं में से एक श्रेष्‍ठ घोड़े पर राजा सवारी करने निकले, परंतु जैसे वो उसपर सवार हुए घोड़ा सरपट वन की ओर भागा व भीषण वन में राजा को गिरा कर वहां से भाग गया . भूखा प्‍यासा राजा उस जंगल भटकने लगा . तब एक ग्वाले ने दया करके उसे पानी पिलाया . राजा ने प्रसन्न हो कर उसे अपनी अंगूठी दे दी . इसके बाद वो एक सेठ की दुकान में उज्‍जैन पहुंचा व अपना नाम बताया वीका . सेठ की दूकान उन्‍होंने जल पीकर कुछ देर विश्राम किया, किस्मत से उस दिन सेठ जी की सूब कमाई हुई . सेठ ने समझा कि वीका उसके लिए भाग्‍यशाली है वह उसे खाना खिलाने अपने साथ घर ले गया . जहां खूंटी पर एक पराजय टंगा था . अनायास सेठ को अनोखा दृश्‍य दिखा कि पराजय को खूंटी निगल रही है, व देखते देखते पूरा पराजय गायब, ये देख कर सेठ घबरा गया व उसे वीका की कारस्‍तानी समझ कर कोतवाल से कह कर ना सिर्फ कारागार भिजवाया बल्‍कि हाथ पांव भी कटवा दिए . के व नगर के बहर फिंकवा दिया . राजा अपनी इस दुदर्शा पर दंग था .

समझा शनि का प्रभाव

जहां वीका गिरा था वहां से गुजर रहे एक तेली को उस पर दया आ गई व उसने अपनी बैलगाड़ी में उसे चढ़ा लिया . वीका बना राजा अपनी जीभ से बैलों को हांकते हुए गाड़ी चलाने लगा . उसी काल में राजा की शनि हालात खत्म हो गयी, व वो वर्षा के स्‍वागत के लिए मल्हार गाने लगा . इस गीत को नगर की राजकुमारी ने सुना व उस पर मोहित हो गई . उसने मन ही मन प्रण कर लिया, कि वह गायक से ही शादी करेगी . पता लगवाने पर राजा कि स्‍थिति के बारे में पता चला परंतु सबके समझाने के बावजूद राजकुमारी का निश्‍चय नहीं बदला व उसने उसी अपंग गायक से विवाह करने का फैसला कर लिया . अतत दोनों का शादी हो गया . तब शनि देव ने राजा को स्‍वप्‍न में दर्शन दे कर बोला कि देखा मुझे छोटा बताने का नतीजा . तब राजा ने उनसे क्षमा मांगी व अनुरोध किया कि ऐसा कष्‍ट किसी को भी ना दें . तब शनिदेव ने का जो उनका व्रत करेगा व कथा कहेगा, उसे शनि की हालात में कोई दुःख व कष्‍ट नहीं होगा, उसके सारे मनोरथ पूर्ण होंगे . साथ ही राजा को हाथ पैर भी वापस दिये .

शनि बने सर्वोच्‍च

सुबह राजकुमारी अपने पति को एकदम अच्छा देख कर दंग रह गई तब राजा ने उसे अपना वास्तविक परिचय देते हुए बताया कि वह उज्जैन का राजा विक्रमादित्य है . जब सेठ ने यह सब सुना तो वह राजा से क्षमा मांगने लगा, इस पर राजा ने कहा, कि वह तो शनिदेव का कोप था . इसमें किसी का कोई दोष नहीं . सेठ ने बोला कि उसे शांति तब ही मिलेगी जब वे उसके घर चलकर भोजन करेंगे . राजा गया तो सेठ ने देखा की खूंटी ने पराजय वापस निकल दिया है . सेठ ने अपनी कन्या का शादी भी राजा से कर दिया . इसके बाद अपनी दोनों पत्‍नियों के साथ राजा उज्जैन नगरी आये जहां नगरवासियों ने उनका भव्‍य स्वागत किया . नगर आगमन के उत्‍सव पर राजा ने घोषणा की कि उन्‍होंने शनि देव को सबसे छोटा बताया था जोकि गलत है असल में वही सर्वोपरि हैं . तबसे सारे राज्य में शनिदेव की पूजा व कथा नियमित होने लगी .

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More