स्मार्टफ़ोन का IMEI नंबर भी आपको ‘अबाउट’ या ‘अबाउट फ़ोन’ में मिल जाएगा। हर मोबाइल फ़ोन का एक यूनीक IMEI नंबर होता है। एक बार आपको IMEI नंबर मिल गया, उसे आप वेबसाइट पर डालकर चेक कर सकते हैं कि वह स्मार्टफ़ोन ओरिजिनल है या नहीं। अगर IMEI नंबर सही नहीं तो या तो फ़ोन चोरी का है या नक़ली है। चेक करते समय अगर वेबसाइट पर IMEI नंबर डालने के बाद वह सही नहीं निकलता, तो वह फ़ोन न ख़रीदें।