एथेंस: स्वास्थ्य विशलेषकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) से अपील की है कि वह ओलंपिक की मेज़बानी रियो में न करें या फिर खेलों के आयोजन को कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया जाए। इसके लिए विश्लेषकों ने तर्क दिया है कि जीका वायरस से खिलाड़ियों को खतरा है। 150 विश्लेषकों ने यूएन को चिट्ठी लिखकर ओलंपिक की जगह बदलने या इसे देरी से शुरू करने की बात की है। इन विश्लेषकों में व्हाइट हाउस के पूर्व विज्ञान सलाहकार भी हैं।
इन विश्लेषकों ने कहा है कि रियो में मच्छरों पर लगाम लगाने की कोशिश के बावजूद जीका से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। विश्लेषकों का ये भी मानना है कि खिलाड़ियों के रियो में खेलने के बाद जीका पूरी दुनिया में भी फैल सकता है। जीका को लेकर कई देशों ने अपने खिलाड़ियों के लिए विशेष ड्रेस बनवाई है। भारत ने तो अपने खिलाड़ियों के लिए क्या करें और क्या न करें इसे लेकर एक नियमावली भी तैयार की है।
5 comments