देहरादून: हिमगिरि जी यूनीवर्सिटी के विधि विभाग द्वारा ग्राम शेरपुर, सहसपुर देहरादून मैं विधिक सहायता एवं जारूकता शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर मैं यूनीवर्सिटी के विशि छात्र छात्राओं द्वारा ग्रामीण जनता को विधि के अंतर्गत सामाजिक मुद्दों जैसे महिला ससक्तीकरण, लैंगिक अपराध, घरेलु हिंसा, सूचना का अधिकार, मूल अधिकार, उपभोक्ताओं के बारे मैं अधिकार, प्रथम सूचना रिपोर्ट इत्यादि के बारे मैं उपयुक्त जानकारी दी गयी.
आयोजित कार्यक्रम ग्राम प्रधान श्रीमती मनीषा पाल के तत्वाधान मैं मुख्य अथिति श्री सहदेव सिंह पुंडीर, विधायक सहसपुर उपस्थित रहे और विधिक शिविर मैं मुख्य प्रवक्ता के रूप में श्री प्रवीण कुमार राठी, श्री बैजनाथ, वरिष्ठ अधिवक्ता, बृजभूषण करणपाल, वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा विधिक महत्व के बारे मैं बताया गया. शिविर में विभागाध्यक्ष श्री भूपनेश कुमार, सहायक प्रोफेसर नवीन राणा एवं छात्रों ने रोहित, राखी , वसीम, अनंतिका, स्नेहलता, मानसी, सुतापा, फैजल इत्यादि के द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गयी एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम का सञ्चालन प्रांजलि ओमार, फरहान तुफेल, एम सिद्धार्थ के द्वारा किया गया.