ऋषिकेश: मिंडाथ से ऋषिकेश आ रही एक मिनी बस गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को ऋषिकेश के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल घायलों का हाल जानने शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय,ऋषिकेश में पहुंचे। श्री अग्रवाल ने सीएमएस एन एस तोमर एवं डॉक्टरों से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ उपचार करने के निर्देश दिए।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष घायलों के परिजनों से भी मिले एवं स्वास्थ्य उपचार में हर संभव सहयोग करने की बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष ने बस दुर्घटना में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान से प्रार्थना की।
जानकारी के मुताबिक मिंडाथ से एक मिनी बस ऋषिकेश के लिए आ रही थी। पावकीदेवी से कुछ पहले अचानक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 32 लोग घायल हुए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई।