देहरादून: 14 अक्टूबर को डीण्एलण् रोड स्थित दून डिफैन्स कैरियर प्वंाइट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें महन्त इन्दिरेश अस्पताल के योग्य डाक्टरों की टीम ने क्षेत्रवासियों का एवं दून डिफैन्स कैरियर प्वंाइट के समस्त छात्रों का निःशुल्क स्वास्थय जाॅच, आॅखों की जाॅच, ब्लड शुगर, ईण्सीण् जी की जाॅच की । इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के विधायक श्री खजानदास ने शिरकत की । उन्होनें संस्थान के सभी सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए शुमकामनाएं देते हुए कहा कि निदेशक श्री जेण्पीण् नौटियाल एवं टीम द्वारा स्वास्थ्य कैप लगाकर क्षेत्र की जनता को सर्वसुलभ तौर पर निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करी है। इनके संस्थान से हर वर्ष लगभग 84ः छात्र देश की तीनों सेनाओं में अपना परचम लहरा रहे है जो कि समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है । उन्होने कहा कि श्री जेण्पीण् नौटियाल जी के जज्बे को हम सलाम करते है जो आज के युवाओं के मन में देश भक्ति की ललक जगा रहे है
शिविर में 355 पुरूष/ महिलाओं /बच्चों ने अपने स्वास्थ्य का परिक्षण करवाया जरूरत मन्दों को शिविर में ही निःशुल्क दवाइयाॅ वितरित दी गई शिविर में 17 रोगियों को मोतिया बिन्द निकला जिनका निःशुल्क आॅपरेशन फ्री लैंस सुविधा सहित इस सप्ताह महन्त इन्दिरेश अस्पताल में किया जायेगा । शिविर में रक्तदान भी किया गया जिसमें दून डिफैन्स कैरियर प्वंाइट के छात्रों ने बढ कर हिस्सा लिया एंव 125 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया
कार्यक्रम में विशेष तौर पर लांयस क्लब सैन्टेनियल, लांयस क्लब दून वैली व पॅलिकिड स्कूल के द्वारा विशेष सहयोग मिला इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक खजानदास, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, संासद प्रतिनिधि व प्रत्रकार आशुतोष ममगाई, संस्थान के निदेशक श्री जेण्पीण् नौटियाल, एलण्एमण् जखवाल, बीण्केण् बहुगुणा उपाध्यक्ष केण्पीण्उनियाल, सचिव संध्या डंगवाल एवं एम0 एम0 लाम्बा, कोषाध्यक्ष विनीता माहेश्वरी, राजेन्दª जैन, सहित कई लाॅयन मेम्बर राजेश गुजराल, संजय टोलिया ,आदि कई लाॅयन मेम्बर शामिल थें । इस कार्यक्रम को दून डिफैन्स कैरियर प्वंाइट के डायरेक्टर एवं लाॅयन्स क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री जेण्पीण् नौटियाल जी के सहयोग से सफल बनाया जा सका ।