नई दिल्ली: लेह हवाई अड्डा भारतीय वायु सेना, रक्षा मंत्रालय से संबंद्ध है तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा नागर प्रचालनों के लिए यहां सिविल एन्क्लेव का अनुरक्षण किया जा रहा है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा व्यस्ततम काल में 600 यात्रियों के लिए उपयुक्त एक नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया गया था जिसके लिए भारतीय वायु सेना से 11.8 एकड़ भूमि मांगी गई है। सरकार द्वारा तैयार नागर विमानन नीति के मसौदे विमानन नीति के अंतर्गत भारत से तथा भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा हेतु प्रवेश प्वांइट के रूप में दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलौर तथा हैदराबाद के छः हवाई अड्डों को अंतर्राष्ट्रीय हब के तौर पर प्रौन्नत किया जाना प्रस्तावित है, ऐसा करना अंतर्देशीय नागर विमानन के विकास के लिए अनिवार्य भी है।