देहरादून: घर्मपुर विधान सभा क्षेत्रार्गत चानचक पुल के पास छोटा भारूवाला क्लेमनटाऊन में अल्पसंख्यक विकास निधि योजना के अन्तर्गत 15.22 लाख रू. की लागत से स्वीकृत कब्रिस्तान की
चाहरदीवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण मा0 मंत्री, वन एवं वन्य जीव, खेल, विधि एवं न्याय दिनेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मा. मंत्री अग्रवाल ने कहा कि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत अल्पसंख्यक विकास निधि योजना के तहत 2 करोड 71 लाख 61 हजार से निर्मित होने वाले 7 कब्रिस्तान स्वीकृत किये गये है। जिसमें छोटा भारूवाला क्लेमनटाऊन में 15.22 लाख की लागत से निर्मित कब्रिस्तान का लोकर्पण किया गया है। उन्होने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रायपुर में ग्राम मोरोवाला में 31.60 लाख, मेंहूवाला में 33.79 लाख, भारूवाल में 44.43 लाख, सेवलाकलां में 43.70 लाख, माजरा माजरा में 43.61 लाख तथा हरभजवाला में 23.34 लाख रू. लागत से स्वीकृत धनराशि से कब्रिस्तान के चार दीवारी, कमरा निर्माण व सोलर लाईट का कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर क्षे़त्रीय जनता द्वारा मा. मंत्री को क्षेत्र में आर्मी द्वारा रास्ता रोकने की समस्या व क्षेत्र में बिजली पानी की समस्या से भी अवगत कराया गया है। क्षेत्रीय वासियों का कहना था कि क्षेत्र में सडक बडी समस्या बनी हुई है तथा आर्मी द्वारा क्षेत्रीय जनता को परेशान कर रही है। इस पर मा. मंत्री द्वारा क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जल्द ही आर्मी से वार्ता की जायेगी जिसके लिए उन्होने कैन्ट बोर्ड के सभासदों से अपेक्षा की है कि वह क्षेत्रीय जनता की जो भी समस्या है उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें ताकि उसी के अनुसार आर्मी के उच्च अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में वार्ता की जायेगी तथा उसका समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने क्षेत्रीय जनता से स्पष्ट कहा कि यदि रास्ता सार्वजनिक होगा तभी वह इस सम्बन्ध में वार्ता करेगें यदि रास्ता व्यक्तिगत हुआ तो वह इस सम्बन्ध में कोई भी कार्यवाही नही कर पायेगें। उन्होने कहा कि क्षेत्र के डकोटा भारूवाला ग्रान्ट, सैनिक कालोनी अन्य क्षेत्र की सडको के मुआवजा के लिए 2 करोड 17 लाख की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई है सम्बन्धितों का मुआवजे का भुगतान होने के बाद ही क्षेत्र की सडकों के लिए धनराशि का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा जिसमें क्षत्र वासियों का भी सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा कि क्षेत्र कि जोभी समस्या होगी उसका हर सम्भव पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष कैनट बोर्ड सुलीन कुमार सभासद रामकिशन यादव, उपाध्यक्ष 15 सूत्री कार्यक्रम मोहम्म्द सुलेमान, दिलशाद अली, हाजी मोनूदीन, बन्दाहसन, इरफान, मसूंर कुरेसी साकिर, सुलतान पठान, महमुद अनसारी, अमित तेगबहादुर मुकीम अहमद, जे. ई जिला पंचायत गणेश भट्ट ए.ई राजेन्द्र कठैत, अीिायन्ता जिला पंचायत आर.एस. कठैत सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।