कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलकाता दौरे के पहले दिन अपने “गुरू” रामकृष्ण मठ के महाराज स्वामी आत्मस्थानंद से मुलाकात करेंगे। 95 वर्षीय स्वामी आत्मस्थानंद लम्बे समय से बीमार हैं। रामकृष्ण सेवा प्रतिष्ठान उनका इलाज चल रहा है। मोदी अस्पताल जाकर उनसे मिलेंगे। मोदी दो दिवसीय दौरे पर 9 मई को कोलकाता आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके स्वागत में मौजूद रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि मोदी स्वामी आत्मस्थानंद को अपना “गुरू” मानते हैं। मोदी पिछली बार 2013 में बैलूर मठ आए थे तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वह यहां स्वामी विवेकानंद के कक्ष में बैठकर भी ध्यान किए थे। 1966 में महाराज आत्मस्थानंद जब रामकृष्ण मिशन के एक कार्यक्रम में भाग लेने राजकोट आए थे, तब युवा मोदी उनसे मिले थे। तब से अक्सर मोदी उनसे मिलते थे और सलाह लेते थे।
सूत्र बताते हैं कि मोदी ने अपने युवा काल में बेलूरमठ आकर दीक्षा लेने का आग्रह भी किया था। लोगों का कहना है कि मोदी ने जब 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी जब उनकी जेब में स्वामी जी द्वारा दिया गया एक फूल था जिसे “प्रसादी” कहते हैं। उन्होंने ही मोदी से राजनीति में जाने का वादा लिया था।