नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सोलापुर (महाराष्ट्र) में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे के 75वें जन्मदिन समारोहों में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति महोदय ने कहा कि बेहद निर्धन पृष्ठभूमि एवं विभिन्न अभावों का बिना कड़वाहट के सामना करने के द्वारा श्री शिंदे देश के सर्वोच्च पदों पर पहुंचने में सफल रहे। यह उनके फौलादी मस्तिष्क, लगन, साहस और प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है। उनकी कहानी भारत की कहानी है। भारत ने भी पिछड़ेपन, निरक्षरता, बीमारियों एवं जड़ता जैसी कई कठिनाइयों पर विजय पाई है। यह भारतीय लोकतंत्र की सफलता का एक दैदीप्यमान उदाहरण है। हमें इस ताकत का जश्न मनाना चाहिए। श्री शिंदे हमारे देश में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा के एक स्रोत हैं।