काशीपुर: भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। दिनभर की मशक्कत के बाद आला कमान ने देर रात करीब साढ़े नौ बजे उम्मीदवारों की लिस्ट अंतिम मुहर लगाई।
इसमें भाजपा ने देहरादून से मेयर पद के लिए सुनील उनियाल गामा, हरिद्वार में अनु कक्कड़, कोटद्वार में नीतू रावत, हल्द्वानी में जोगेंद्र रौतेला, काशीपुर में ऊषा चौधरी, रुद्रपुर में रामपाल सिंह और ऋषिकेश से अनीता ममगाई को टिकट दिया है। प्रत्याशी चयन की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल रहे।