कानपुर देहात: दिनांक 28-12-2016 को समय लगभग 05:18 बजे ट्रेन नम्बर 12987 सियाल्दा अजमेर एक्सप्रेस के 13 डिब्बे अजमेर से कानपुर की ओर आते समय रूरा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गये, जिनमें से तीन डिब्बे पलट गये, जिसमें अबतक करीब 61 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है जिसमें 45 घायल अकबरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराये गये जिनमें से 3 लोगों को उनके परिजन सही होने पर अपने साथ ले गये तथा 10 लोगों को कानपुर हैलेट अस्पताल रिफर किया गया है।
मौके पर उच्च अधिकारीगण मौजूद हैं, राहत कार्य जारी है। रेलवे ट्रैक उखड़ जाने के कारण इस ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बाधित है।
घायलों के नाम:-
1-श्रेया पुत्री उत्तम निवासी वजप्रोनी थाना रीजेन्ट पार्क कालका उम्र 7 वर्ष
2-तुषार पुत्र महेश कुमार निवासी राॅची उम्र 16 वर्ष
3-प्रवीन कुमार पुत्र प्रदीप निवासी पीजीएस नार्थ उम्र 24 वर्ष
4-उपेन्द्र यादव पुत्र सरयू यादव निवासी कोडरमा झारखण्ड उम्र 21 वर्ष
5-श्रीमती शीला पत्नी राजेश निवासी डंगोलपपुर राजस्थान उम्र 23 वर्ष
6-कु0 तान्या पुत्री महेश कुमार निवासी राॅची उम्र 19 वर्ष
7-शिक कुर्बान अली पुत्र शिक औलाक अली निवासी दण्डपुरी पश्चिम बंगाल उम्र 33 वर्ष
8-अजीत कुमार पुत्र रामचरन यादव निवासी रायथा कमालपुर चन्देलपुर धीमा उम्र 34 वर्ष
9-महेन्द्र कुमार पुत्र भंवरलाल जैन निवासी भीलवाड़ा राजस्थान उम्र 60 वर्ष
10-वीरेन्द्र पुत्र हरीराम निवासी मकरीबहुरी चंदौली उम्र 29 वर्ष
11-उमेश मोदी पुत्र प्रयाम मोदी निवासी इन्द्रापुर कोडला झारखण्ड उम्र 54 वर्ष
12-नागरथल पुत्र मालाराम निवासी भंगेरा नवलगढ़ राजस्थान उम्र 57 वर्ष
13-श्रीमती अंजना देवी पत्नी भंवरलाल निवासी सुभाषनगर भीलवाड़ा राजस्थान उम्र 75 वर्ष
14-श्रीमती सुदेवी मंडोल पत्नी विष्नूनाथ निवासी भानूकुड़िया पश्चिम बंगाल उम्र 55 वर्ष
15-अश्वनी पुत्र सत्यनरायन निवासी एचएचटा0 शिव चकेरी कानपुर उम्र 24 वर्ष
16-बिमल कुमार पुत्र राम लखन निवासी आराभाजपुर बिहार उम्र 27 वर्ष
17-श्रीमती सुमन अवस्थी पत्नी राम औतार निवासी 1251 हरदेव नगर कानपुर उम्र 45 वर्ष
18-श्रीमती मौसमी दत्ता पुत्री संदीप दत्ता निवासी बकेयरोड 61 कलकत्ता उम्र 42 वर्ष
19-श्रीमती दीप्ति कानादास पत्नी बादलचरन दास निवासी सोदेपुर पानी हाटी 24 पारगनाथ पश्चिम बंगाल उम्र 43 वर्ष
20-शोपनदास पुत्र आशुतोष दास निवासी 24 पारगनाथ हाटी पश्चिम बंगाल उम्र 56 वर्ष
21-सुभाष पाल पुत्र संत हसन निवासी सोनवाला टेवीपरा नक्सीपारा पश्चिम बंगाल उम्र 38 वर्ष
22-मोइन शेक पुत्र ओसली शेक उम्र 37 वर्ष
23-रामकृष्ण ओझा पुत्र एस0बी0 ओझा निवासी 15 नेपरबिला कालोनी त्रिवेणीपुरम इलाहाबाद उम्र 54 वर्ष
24-तरूनलता दास पत्नी नरायनदास निवासी दयदय एयरपोर्ट थाना दयदय उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र 47 वर्ष
25-सरस्वती दास पुत्र सपनदास निवासी 24 परगना कलकत्ता उम्र 45 वर्ष
26-अशोक जैन पुत्र गुलाब चन्द्र जैन निवासी संगनेर जयपुर राजस्थान उम्र 45 वर्ष
27-वशी अहमद इकबाल अहमद निवासी म0नं0 88/165 चमनगंज कानपुरनगर उम्र 33 वर्ष
28-सलमा पुत्र महाबुल शेक निवासी भारतनगर कलवाररोड झुटवारा जयपुर राजस्थान उम्र 29 वर्ष
29-श्रीमती सुनैना यासवान पत्नी अखिलेन्द्र यासवान निवासी कैमा पटना बिहार उम्र 38 वर्ष
30-महावुल शेक पुत्र शकूर शेक निवासी भारत नगर कच्ची बस्ती जयपुर उम्र 31 वर्ष
31-अरूनाभा कुन्दू पुत्री अदावती कुन्दू निवासी तारिफ दर कलकत्ता उम्र 44 वर्ष
32-महबूब शेख पुत्र शेखरशेख निवासी भारत नगर कच्ची बस्ती थाना निवास जयपुर उम्र 33 वर्ष
33-तनमय साहू पुत्र महेश कुमार निवासी रामनगर कालोनी थाना पेतिया राॅची झारखण्ड उम्र 10 वर्ष
34-रमाकांत पुत्र बनवारी लाल निवासी मुरलीपुरा जयपुर राजस्थान उम्र 64 वर्ष
35-श्रीमती ममता सरकार पत्नी सैफुद्दीन निवासी इनायतनगर 24 परगना साउथ पश्चिम बंगाल उम्र 32 वर्ष
36-श्रीमती ममता जैनी पत्नी महेन्द्र कुमार जैन निवासी सीताराम कालोनी तृतीय सोनपुर जयपुर उम्र 45 वर्ष
37-रामादास पुत्र राविनदास निवासी डालडा हिल मैन्डा वास राजस्थान उम्र 45 वर्ष
38- श्रीमती किरन पत्नी जम्मू कुमार निवासी बेगन चित्तौड राजस्थान उम्र 54 वर्ष
39-श्रीमती सुप्रिया पत्नी अनूप विश्वास निवासी मगरा स्टेशन रोड हुगली पश्चिम बंगाल उम्र 28 वर्ष
40- सीमा डे पुत्र किर डे निवासी अमरपुरा मोरी स्टेशन रोड कलकत्ता उम्र 38 वर्ष
41-उपेन्द्र मोदी पुत्र लच्छू मोदी निवासी मोदरवर कोडरमा झारखण्ड उम्र 50 वर्ष
42-श्रीमती दीपिका पत्नी गजेन्द्र निवासी कुनाली दुनगालपुर राजस्थान उम्र 30 वर्ष
43-श्रीमती प्रीति वर्मा पत्नी दीपक वर्मा निवासी नन्दी बागान कलकत्ता उम्र 23 वर्ष
44-राजेश पुत्र नाटू लाल निवासी डंूगरपुर राजस्थान उम्र 30 वर्ष
45-श्रीमती शहनाज परवीन पत्नी लियाकत हुसैन निवासी वसीरघाट 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र 36 वर्ष
46-श्रीमती नूर हबीबा पपत्नी शेख रफीक अली निवासी कलकत्ता उम्र 34 वर्ष
47-गोलू पुत्र मुन्ने लाल निवासी पछावा मीरजापुर उम्र 18 वर्ष
48-श्रीमती रीमा देवी पत्नी सुनील गौतम नि0 जैतेपुर भदोही उम्र 23 वर्ष
49-राम सिंह पुत्र गोपाल लाल यादव नि0 धनकिया बाजार जयपुर राजस्थान उम्र 28 वर्ष
50-श्रीमती खुशनुमा बेगम पत्नी सलीमुद्दीन निवासी एल्गिनरोड सिविल लाइन इलाहाबाद उम्र 38 वर्ष
51-श्रीमती मीना डे पत्नी कपिल डे निवासी कैसरोडंगारोड सरर्जुरा कोलकाता बंगाल
52-महेश पुत्र डी0एस0 शाहू निवासी रामनगर
53-सतीश पटवारी पुत्र राम नारायन पटवारी निवासी पुरूलिया अद्रा पश्चिम बंगाल उम्र 28 वर्ष
54-काली चरन पुत्र बाबूलाल निवासी भालवा बर्धमान पश्चिम बंगाल उम्र 22 वर्ष
55-श्रीमती राजकुमारी पत्नी श्रीनाथपाल निवासी नैनी न्यूबाजार इलाहाबाद उम्र 62 वर्ष
56-मौसमी पाल पुत्री सुभाष पाल निवासी थाना नाका शिकारा जनपद बेतिया बिहार उम्र 6 वर्ष
57-सुभाकर बैरागी पुत्र प्रदीप बैरागी निवासी जगदल पश्चिमी बंगाल उम्र 27 वर्ष
58-श्रीमती बुन्दू गुप्ता पत्नी प्रदीप गुप्ता निवासी जगदल पश्चिमी बंगाल उम्र 50 वर्ष
59-श्रीमती ज्योति देवी पत्नी रंजीत भगत निवासी थाना नेवाड जनपद धनबाद झारखण्ड उम्र 22 वर्ष
60-श्रीनाथ पाल पुत्र महिपाल नि0 नैनी नई बाजार इलाहाबाद उम्र 65 वर्ष
61-बंदना मण्डल पत्नी देवीगन मण्डल निवासी 717 बेरियो का बाग सुभाष चैक जयपुर राजस्थान।
2 comments