अल्मोड़ा: जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनता की शिकायतों को सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गये है कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ लंबित शिकायतों को निस्तारण में तेजी लायी जाय ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि बजट सम्बन्धी औपचारिकतायें पूर्ण होने के पश्चात शीध्र ही विकास कार्यां में तेजी लाई जायेगी। विकास सम्बन्धी जो घोषणायें की गई है उन्हें शीध्र पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन को रोकने के लिये ठोस निर्णय लिये जा रहे है साथ ही काश्तकारों की समस्या को दूर करने के लिये ठोस पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हम सभी को टीम भावना से कार्य कर विकास कार्यां को आगे बढ़ाने का काम करना होगा तथा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के विकास में अपनी सहभागिता करनी होगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, विधायक मनोज तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के0एस0 नगन्याल, मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।