नेपियर: वर्ल्ड कप में अपने आखिरी ग्रुप मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज ने यूएई को 6 विकेटों से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है।
जीत के लिए मिले 176 रन के जवाब में वेस्ट इंडीज ने 4 विकेट खोकर टारगेट 30.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। वेस्ट इंडीज के लिए छोटे टारगेट के जवाब में जॉनसन चार्ल्स ने 55 और कार्टर ने 50 रनों की पारी खेलते हुए इसे और आसान बना दिया। इसके अलावा रसेल ने 33 रनों की पारी खेली। यह 6 मैचों में इंडीज की तीसरी जीत है और वह 6 अंकों के साथ उसने क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
इससे पहले कप्तान जेसन होल्डर (27-4) और जेरोम टेलर (36-3) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने यूएई को 175 रनों पर समेट दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 47.4 ओवरों तक ही कैरेबियाई आक्रमण पंक्ति का सामना कर सकी।
एक समय यूएई ने 46 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन अमजद जावेद (56) और नासिर अजीज (60) ने सातवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। नासिर ने 86 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए जबकि अहजद ने 99 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा मोहम्मद नवीद ने 14 और एएम गुगरू ने नाबाद 10 रन बनाए।
वेस्ट इंडीज की ओर से होल्डर और टेलर के अलावा आंद्रे रसेल ने दो और मार्लन सैमुएल्स ने एक विकेट लिया। अब तक पांच मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हासिल कर चुकी वेस्ट इंडीज टीम का भविष्य यह मैच तय करेगा। वेस्ट इंडीज को नॉकआउट दौर में पहुंचने के लिए यह मैच न केवल बड़े अंतर से जीतना होगा बल्कि पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच आज ही होने वाले मुकाबले के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा।
इस मैच में आयरलैंड अगर जीतता है तो वह क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज में से बेहतर नेट रन रेट वाली टीम अगले दौर में क्वॉलिफाई करेगी। दूसरी ओर यदि पाकिस्तान जीत जाता है तो भी कैरेबियाई टीम के लिए यूएई को हराना जरूरी है।
बहरहाल, समीकरण कई हैं लेकिन एक बात निश्चित है कि दो बार की चैम्पियन कैरेबियाई टीम को किसी भी हालत में यूएई को हराना होगा।
5 comments