नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने इस्लामिक गणराज्य अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद अशरफ गनी को पत्र लिखकर काबुल आतंकी हमले में कई जानों पर शोक व्यक्त किया है।
इस्लामिक गणराज्य अफगानिस्तान के राष्ट्रपति को कल भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ”भारत की जनता और सरकार की तरफ से मैं काबूल में हुए नृशंस आतंकी हमले में गई जानों को लेकर गहरा शोक प्रकट करता हूं।
भारत इस क्रूर आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा करता है। ये हमला एक बार फिर से हमें हमारे क्षेत्र में आतंकवाद द्वारा पैदा किए गए गंभीर खतरे और हिंसा की याद दिलाता है। शांति, स्थायित्व और प्रगति की विरोधी ताकतों द्वारा पैदा किए गए इस खतरे और हिंसा से हमारी देश की जनता को पीड़ा पहुंच रही है। भारत आतंकवाद के हर प्रारूप से निपटने के लिए अफगानिस्तान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
मैं शोक में डूबे परिवारों के साथ अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं। भगवान दुख में डूबे इन परिवारों को इस नुकसान को सहने की ताकत दे।