लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य विकास एवं दुग्ध विकास कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री चौधरी ने कहा है उनके विचार आज के दौर में और भी प्रासंगिक हैं। गांधी जी का स्वच्छता, ग्रामोत्थान तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए कुटीर उद्योगों की स्थापना सम्बन्धी विचार ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए आज मार्गदर्शक सिद्धान्त साबित हो रहे हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर जारी एक बधाई संदेश में श्री चौधरी ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूरी दुनिया की अमूल्य धरोहर हैं। उनके विचार सिद्धान्त तथा सत्य एवं अहिंसा के सिद्धान्त लम्बे समय तक पूरी मानवता के लिए प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने जयन्ती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की कामना की है।