लखनऊ: शासन द्वारा दिनांक 19-09-2013 को बैरक में रहने वाले पुलिस/पीएसी कर्मियों को विभाग की फंक्शनल रिक्वायरमेन्ट के अनुसार ‘‘फैमिली एकोमोडेशन एलाउन्स’’ प्रदान किये जाने के ;नगरों की कटेगरी के आधार परद्ध निम्नवत् निर्देश दिये गये थे ।
ऐसे पुलिस/पीएसी कर्मी जो श्रेणी-ए, बी-1 एवं बी-2 श्रेणी के नगरों के शहरी क्षेत्र में बैरक में रह रहे हैं तथा उनका परिवार उसी नगरों के शहरी क्षेत्र में किराये के मकान/अपने मकान में रहता है तो उन्हें प्रतिमाह 730 रू0 ‘‘फैमिली एकोमोडेशन एलाउन्स’’ दिया गया था।
इसी प्रकार जो पुलिस/पीएसी कर्मी श्रेणी सी के नगरों के शहरी क्षेत्र में बैरक में रह रहे हैं और उनका परिवार उसी नगरों के शहरी क्षेत्र में किराये के मकान/अपने मकान मंे रहता है तो उन्हें ‘‘फैमिली एकोमोडेशन एलाउन्स 550 रूपया प्रतिमाह दिया गया था तथा बैरक में रहने वाले जिन पुलिस/पीएसी कर्मियों को उपरोक्त दोनों लाभ अनुमन्य नहीं हैं उन्हें 365 रूपये प्रतिमाह‘‘फैमिली एकोमोडेशन एलाउन्स’’ दिये गये थे ।
पुलिस कर्मियों के बेलफेयर को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के प्रस्ताव पर शासन द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए दिनांक 15-09-2016 को ‘‘फैमिली एकोमोडेशन एलाउन्स’’ में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है, जो तत्काल प्रभाव से लागू की गयी है।
व्यावहारिक प्रशिक्षण पूर्ण कर 05 पुलिस उपाधीक्षकों की नियुक्ति
डा0 भीमराव अम्बेडकरनगर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 05 पुलिस उपाधीक्षकों द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण के उपरांत आज दिनांक 17-09-2016 को मुख्यालय में श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 से शिष्टाचार भेंट की गयी। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को निष्ठा, ईमानदारी व लगन से कार्य करने की सलाह दी गयी। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिदेशक के सहायक श्री संजय सिंघल व पुलिस महानिरीक्षक ;प्रशासनद्ध श्री प्रकाश डी उपस्थित थे। पुलिस उपाधीक्षकों को निम्न जनपदों में नियुक्त किया गया।
क्र0सं0 नाम व्यावहारिक प्रशिक्षण जनपद नियुक्ति जनपद
1- श्री स्वतंत्र कुमार सिंह देवरिया पुलिस उपाधीक्षक जनपद उन्नाव
2- श्री अनिल कुमार आजमगढ पुलिस उपाधीक्षक जनपद अलीगढ
3- श्री उदय प्रताप सिंह गोरखपुर पुलिस उपाधीक्षक जनपद सीतापुर
4- श्री शशांक पाण्डेय गाजीपुर पुलिस उपाधीक्षक जनपद बस्ती
5- श्री राजू कुमार साब बस्ती पुलिस उपाधीक्षक जनपद फैजाबाद