यूपी में बाजार अब सिर्फ रविवार को बंद रहेंगे। शनिवार की बंदी वापस ले ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोविड-19 के संबंध में हुई बैठक में यह निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोले जाएं। प्रदेश सरकार ने हाल ही में अनलॉक-4 के तहत शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी जारी रखने का ऐलान किया था लेकिन अब फैसला बदल गया है। मुख्यमंत्री ने कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर में नियमित रूप से बैठक कर कार्यों की समीक्षा करें। सभी मण्डलायुक्त अपने मण्डल के जिलों में 50 करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि इस समीक्षा में संबंधित मुख्य विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी शामिल रहें।
इन चीजों पर दी सरकार ने छूट
- रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में सभी शहरी व ग्रामीण बाजार, गल्लामंडी व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे
- रविवार के अलावा बाकी दिन बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगे
- सप्ताह के अन्य दिनों वाली साप्ताहिक बंदी भी रविवार को ही रखी जाएगी
- रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार अब सोमवार से शनिवार के बीच किसी और दिन लगाए जाएंगे।
- सभी धार्मिक स्थल रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुल सकेंगे
- सभी कारखाने व उद्योग चलते रहेंगे।
- सब्जी, फलों की मंडी व दुकानें खुली रहेंगी
- आवश्यक सेवाएं व चिकित्सीय सेवाएं चालू रहेंगी
- डोर स्टेप डिलिवरी से जुड़े व्यक्ति आ जा सकेंगे
- हवाई सेवा, मालवाहक जहाज, बसें व रेल सेवा चालू रहेगी
- राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। इनके किनारे पेट्रोल पंप खुलेंगे
- सभी निर्माण कार्य जारी रहेंगे
- हर जिले में मजिस्ट्रेट व पुलिस का संयुक्त भ्रमण होगा
Source Hindustan